राजस्थान में बारिश से बढ़ी चिंता, मानसून की विदाई होगी देर से, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम

राजस्थान में बारिश

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

AR News Digital Desk, Rajasthan Weather News: राजस्थान में बारिश ने लोगों की टेंशन बढ़ा रखी है। मौसम विभाग के मुताबिक, अभी कुछ दिन ऐसा ही दौर जारी है। इस बीच बारिश के चलते अलग-अलग घटनाओं ने 9 लोगों की जान चली गई। आखिर सूबे में बारिश का दौर कब तक जारी रहेगा जयपुर मौसम केंद्र ने बताया है। जानिए हर अपडेट।

जयपुर: राजस्थान में बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा। दोबारा सक्रिय हुए मानसून के कारण सूबे के अनेक इलाकों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने मानसून के इस बार देरी से विदा होने की संभावना जताई है। मौसम केंद्र, जयपुर के अनुसार, अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां जारी रहने तथा राज्य से मानसून की विदाई देरी से होने की प्रबल संभावना है। आमतौर पर मानसून मध्य अक्टूबर तक राज्य से विदाई ले लेता है। वहीं मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक, बीते चौबीस घंटे के दौरान पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं भारी बारिश दर्ज की गई। हालांकि, आज से राज्य के अधिकांश जगहों पर आसमान साफ हो जाएगा।(राजस्थान में बारिश)

कहां-कितनी हुई बारिश

मौसम केंद्र के अनुसार, इस दौरान बाड़मेर के सिंदरी में आठ सेंटीमीटर, बाड़मेर के सिवाना में पांच सेंटीमीटर, जालौर के जसवंतपुरा में पांच सेंटीमीटर बारिश हुई। डूंगरपुर के गणेशपुरा में पांच सेंटीमीटर और उदयपुर के झाड़ोल में पांच सेंटीमीटर बरसात हुई। इसके अलावा बीकानेर, हनुमानगढ़, गंगानगर, प्रतापगढ़, धौलपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद सहित अनेक जिलों में बारिश हुई।(राजस्थान में बारिश)

इसलिए जारी है बारिश का दौर

मौसम केंद्र के अनुसार, राज्य के ऊपर बना परिसंचरण तंत्र अभी दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर स्थित है। एक और नया परिसंचरण तंत्र बंगाल की खाड़ी में बना हुआ है। इस तंत्र के कारण मंगलवार को जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में बादल छाए रहने और रुक-रुक कर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश जारी रहने की संभावना है।

इस दिन से थमेगा बरसात का दौर

विभाग के मुताबिक, जोधपुर, बीकानेर संभाग के ज्यादातर इलाकों में 20 अक्टूबर से बारिश की गतिविधियों में कमी होगी। इसके बाद आगामी दिनों में केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है। इसी तरह पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर भागों में आगामी दो-तीन दिन बारिश की गतिविधियों में कमी होगी। 22अक्टूबर से पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, भरतपुर और जयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की गतिविधियां फिर शुरू होने की संभावना है।

डेली न्यूज अपडेट arnews.in