Stock Market News Toady
AR News Digital Desk, new Delhi: Reliance Retail में ₹4,966.80 करोड़ का निवेश करेगी ADIA, ₹8.38 लाख करोड़ की लगी वैल्यूएशन (Stock Market News Toady )
रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (Reliance Retail Ventures Limited) में अबू धाबी इनवेस्मेंट अथॉरिटी (Abu Dhabi Investment Authority) अपनी एक पूर्व स्वामित्व वाली सहयोगी कंपनी के जरिए करीब 4,966.80 करोड़ रुपये निवेश करेगी। कंपनी ने शुक्रवार 6 अक्टूबर को जारी एक बयान में यह जानकारी दी। बता दें रिलायंस रिटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीड लिमिटेड (Reliance Industries Limited) की सब्सिडियरी कंपनी है(Stock Market News Toady )
अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA) की सब्सिडियरी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सब्सिडियरी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) में 4,966.80 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. कंपनी की एक प्रेस(Stock Market News Toady ) रिलीज में कहा गया है कि निवेश में रिलायंस रिटेल वेंचर्स का प्री-मनी इक्विटी वैल्यू ₹8.381 लाख करोड़ है, जो इसे देश में इक्विटी मूल्य के हिसाब से टॉप चार कंपनियों में से एक बनाता है. ADIA का यह निवेश RRVL में 0.59 फीसदी की इक्विटी हिस्सेदारी में बदल जाएगा. RRVL अपनी सब्सिडियरीज और सहयोगियों के माध्यम से 18,500 से अधिक स्टोर और डिजिटल कमर्शियल प्लेटफार्म्स के इंटीग्रेट ओमनीचैनल नेटवर्क के साथ 267 मिलियन ग्राहकों को सेवा प्रदान करता है.(Stock Market News Toady )

इस निवेश के साथ रिलायंस रिटेल ने तीन प्रमुख निवेशकों कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, ग्लोबल इमवेस्टमेंट फर्म केकेआर और अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी को 1.83 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है. कुल मिलाकर इन स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स ने रिलायंस रिटेल वेंचर्स में 15314 करोड़ रुपये की बड़ी राशि डाली है.
ईशा अंबानी ने क्या कहा
RRVL की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ईशा मुकेश अंबानी ने कहा ”हम रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड में एक निवेशक के रूप में ADIA के लगातार सपोर्ट के साथ अपने रिश्तों को और मजबूत करने के लिए खुश हैं.” ईशा ने कहा ” ग्लोबल स्तर पर वैल्यू क्रिएशन के उनके दशकों के अनुभव से हमें अपने विजन को लागू करने और भारतीय रिटेल सेक्टर में बदलाव लाने में और फायदा होगा. आरआरवीएल में ADIA का निवेश भारतीय अर्थव्यवस्था और हमारे बिजनेस फंडामेंटल, स्ट्रैटेजी और एग्जीक्यूशन कैपेबिलिटी में उनके विश्वास का एक और प्रमाण है.”
ADIA का बयान
ADIA के प्राइवेट इक्विटी डिपोर्टमेंट के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हमद शाहवान अल्धाहेरी ने कहा “रिलायंस रिटेल ने एक ऐसे बाजार में मजबूत ग्रोथ और एडेप्टेबिलिटी का प्रदर्शन किया है जो काफी तेज गति से विकसित हो रहा है. यह निवेश हमारी पोर्टफोलियो कंपनियों को सपोर्ट करने की हमारी रणनीति के अनुरूप है जो अपने-अपने एंड-मार्केट में बदलाव ला रही हैं.”
डिस्क्लेमर : नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.
पैसा कमाने के लिए यहाँ क्लिक करे |