Refund Gang Jodhpur: ऑनलाइन रिफंड रिक्वेस्ट के जरिए गेटवे कंपनियों को लगाया करोड़ों का चूना, 50 से ज्यादा एटीएम कार्ड सहित सिम कार्ड बरामद

Refund Gang Jodhpur

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

AR News Digital Desk नई दिल्ली : Refund Gang: ऑनलाइन रिफंड रिक्वेस्ट के जरिए गेटवे कंपनियों को लगाया करोड़ों का चूना, 50 से ज्यादा एटीएम कार्ड सहित सिम कार्ड बरामद, रमी जैसे गेमिंग ऐप से ठगी करने वाली गैंग के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। इनके पास से एक रजिस्टर भी मिला है, जिसमें करोड़ों रुपए का हिसाब-किताब भी मिला है।(Refund Gang Jodhpur)

इस गैंग में दो आरोपी नाबालिग भी है। पुलिस ने सांचौर निवासी विकास बिश्नोई (22) और लूणी निवासी रमेश जाट (26) को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 10 चैक बुक, 10 एटीएम कार्ड, 21 पास बुक, 10 मोबाइल फोन समेत 18 सिम कार्ड और 12 नोट बुक भी मिली है, जिसमें ये सारा हिसाब है।(Refund Gang Jodhpur)

एडीसीपी भोपाल सिंह लखावत ने बताया कि मंगलवार रात को रातानाड़ा पुलिस नाकाबंदी कर रही थी। इसी दौरान सफेद रंग की बिना नंबर की कार नाकाबंदी तोड़ पुलिस लाइन की तरफ जा रही थ्ज्ञी। इस दौरान वहां एएसआई भंवर सिंह और कॉन्स्टेबल राम भजन व सहदेव वहां तैनात थे।(Refund Gang Jodhpur)

पुलिस को देख ड्राइवर भागने लगा तो पुलिस ने उसे पकड़ पूछताछ शुरू की। इसके बाद जब कार की तलाशी ली तो इसमें काफी डॉक्युमेंट मिले। इनमें 12 रजिस्टर में करोड़ों का हिसाब किताब था।(Refund Gang Jodhpur)

 आरोपी से जब पूछताछ की तब उन्होंने बताया कि वे रमी गेम एप्लिकेशन पर हार जीत का दांव लगाकर रुपए क्लेम करते हैं। रुपए यदि हार भी जाते हैं तो गेट-वे कंपनी पर अलग-अलग अकाउंट और कॉन्टैक्ट नंबर से कॉल कर शिकायत करते हैं। ऐसे में वे अलग-अलग गेट-वे कंपनी से करोड़ों रुपए रिटर्न करवा चुके हैं और कई कंपनी से वे ठगी कर चुके हैं।

पैसा कमाने के लिए यहाँ क्लिक करे |

Table of Contents