जोधपुर में NIA की रेड:लॉरेंस के गुर्गे को लिया हिरासत में, हथियार के साथ फोटो मिले

जोधपुर में NIA की रेड:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जोधपुर में NIA की छापेमारी:खाते में विदेशी फंड की आशंका, पूछताछ के बाद दिल्ली तलब किया

Ar News Digital Desk, राजस्थान :एनआईए ने बुधवार सुबह जोधपुर में छापेमारी की आौर पीपाड़ पहुंची। एक युवक के घर पीपाड़ पुलिस के साथ दबिश दी और उससे पूछताछ के बाद दिल्ली तलब किया। बता दें कि एनआईए ने हनुमानगढ, गंगानगर, झूंझनु सहित 13 जिलों में रेड दी है। भारत और कनाडा के बीच विवाद के बाद एनआईए देश भर में खालिस्तानी कनेक्शन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई में जुटी है। विदेशी फंडिंग पर एनआईए की कड़ी नजर है। इसी के चलते जोधपुर के पीपाड़ में दबिश दी गई।

पीपाड़ में एनआईए की टीम ने सुबह पांच बजे कोसाणा हाल पीपाड़ निवासी सुरजीत पुत्र पप्पुराम विश्नोई के घर पर दबिश दी। उस समय सुरजीत सो रहा था पुलिस ने उसे उठा कर पूछताछ की। 4 घंटे पूछताछ के बाद 3 अक्टूबर को दिल्ली एनआईए के कार्यालय में तलब का नोटिस जारी किया।

28 वर्षीय सुरजीत के बैंक अकाउंट में विदेशी फंडिंग होने के कारण एनआईए उसके घर तक पहुंची और जांच की। बता दे कि इससे पहले एनआईए की टीम ने जोधपुर के मंडोर निवासी अरविंद विश्नोई को भी दिल्ली तलब किया था। अवैध हथियार के साथ सोशल मीडिया पर फोटो और लोरेंस से कनेक्शन के कारण उसके घर अल सुबह दबिश दी गई थी।

एनआईए जोधपुर में लगातार छापेमारी कर रही है। अवैध हथियार, लॉरेंस कनेक्शन के साथ ही विदेशी फंडिंग को लेकर जोधपुर पर नजर बनाए हुए है। 21 फरवरी को कैलाश मांजू के घर व उसके भतीजे के घर वितराक सीटी में भी एनआईए दबिश दे चुकी है।

जोधपुर में NIA की रेड:लॉरेंस के गुर्गे को लिया हिरासत में, हथियार के साथ फोटो मिले