Lawrence Bishnoi :लॉरेंस बिश्नोई ने लिया, कनाडा के गैंगस्टर को मारकर गोलड़ी के भाई का बदला 

Ar News Digital Desk, Lawrence Bishnoi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एक गैंग्सटर है जो की भारत के सबसे बड़े गैंगस्टर मे से एक है मौजूदा वक्त में वह दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है और मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक वह जेल से ही अपने आपराधिक कारगुजारियों को अंजाम दे रहा है इसने 2018 मे सलमान खान को मारने की  धमकी दी थी जिस कारण उस पे 2018 में उस पर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा और उसने 29 मई 2022 को पंजाब के नंबर1 पंजाबी सिंगर और कांग्रेस के नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या कराने में उसके गैंग का नाम सामने आया जिससे लॉरेंस बिश्नोई का नाम पूरे भारत मे सामने आया ऐसे ही अनेक प्रकार के लॉरेंस पर मर्डर,लूट,फिरोती मांगना, आदि जैसे कैश कीये गये है  (Lawrence Bishnoi Gave Death Threat to Salman Khan) कनाडा के सुखा ने गोलड़ी के भाई की हत्या मे साथ था उसका ही बदला लेने के लिए लॉरेंस और उसकी गैंग सूखा पर नजर रख रही थी और मोका मिलते ही कल कनाडा मे सूखा की हत्या कर दी गई | (lawrence bishnoi latest news)

Lawrence Bishnoi

लॉरेंस बिश्नोई का जन्म 22 फरवरी 1992 को पंजाब के शहर फजिल्लका में हुआ था (Lawrence Bishnoi Age). उसके पिता लाविंदर सिंह पुलिस कांस्टेबल थे और मां एक पढ़ी-लिखी गृहणी हैं (Lawrence Bishnoi Parents). उसका नाम “लॉरेंस विश्नोई” उसकी मां ने रखा था. कहा जाता है कि पैदा होने पर उसका रंग दूध की तरह सफेद था, लिहाजा उसे एक क्रिश्चियन नाम “लॉरेंस” दिया गया जिसका मतलब होता है सफेद चमकने वाला (Lawrence Bishnoi Naming). परिवार के पास करोड़ों रुपए की जमीन थी लिहाजा लॉरेंस की परवरिश हर तरह की लक्जरी के साथ हुई. उसने स्कूल की पढ़ाई फज्जिलका में की. इसके बाद, कॉलेज की पढ़ाई करने चंडीगढ़ गया जहां डीएवी कॉलेज में उसने दाखिला लिया (Lawrence Bishnoi Education). यहीं से जुर्म की दुनिया में भी उसकी एंट्री हुई.

लॉरेंस ने यूनिवर्सिटी इलेक्शन में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा लेकिन चुनाव में उसकी हार हुई. इस दौरान कॉलेज यूनियन के दो गुटों में लड़ाई हुई, गुस्से में उसने रिवॉल्वर खरीद ली और उसने जीतने वाले छात्र पर फायरिंग की जो क्राइम वर्ल्ड में उसकी एंट्री साबित हुई. कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरी को जुर्म की दुनिया में लॉरेंस बिश्नोई का गुरु माना जाता है (Lawrence Bishnoi Entry in Crime). 

लॉरेंस बिश्नोई ने गैंगस्टर नरेश शेट्टी, संपत नेहरा और मर चुके सुक्खा से मिलकर हथियार के दम पर उगाही करने का देश का सबसे बड़ा नेटवर्क तैयार किया. उसके नेटवर्क में आकर काला जठेड़ी, रिवॉल्वर रानी के नाम से चर्चित लेडी डॉन अनुराधा चौधरी समेत कई गैंगस्टर ने भी जुर्म की दुनिया में साम्राज्य खड़ा कर लिया. बिश्नोई जेल के भीतर है किन देश के कई राज्यों में उसके 600 से ज्यादा शार्प शूटर तैनात हैं. रिपोर्टों के मुताबिक वॉट्सऐप से एक इशारे से वह पूरे देश में अपने खूनी कारनामों को अंजाम देता है. 2022 में 30 वर्ष की उम्र तक उसके अपराध का ग्राफ 60 को पार कर चुका है (Lawrence Bishnoi Crime Career). ऐसी ही न्यूज पड़ने के लिए हमारे व्हाट्सप्प और टेलेग्राम चेनल मे जॉइन हो जाइए  |

HOME