ड्राइवर के बिना चलेगी ये Electric बस, जानें इस टेक्नोलॉजी मास्टरपीस की कीमत

Electric बस

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

AR News Digital Desk, Driverless EV: समय-समय पर कई देशों में मोटर शो का आयोजन किया जाता है। फिलहाल 7 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक जिनेवा मोटर शो का आयोजन किया गया। इस शो का आयोजन कतर देश में किया गया था। जहां हमें कई कॉन्सेप्ट कारें देखने को मिली। लेकिन लोगों का ध्यान एक इलेक्ट्रिक बस ने खींचा जो ड्राइवर के बिना चल सकती है। फिलहाल यह बस चीन की सड़कों पर बेहिचक दौड़ रही है। इसलिए आज इस आर्टिकल में हम उसकी कीमत और फीचर्स के बारे में जानेंगे।(Electric बस)

Mowasalat नामक कंपनी ने इस ड्राइवरलेस इलेक्ट्रिक बस को जिनेवा मोटर शो में पेश किया है। बात करें इसकी कीमत की तो यह दो मिलियन रियल की बिकती है जो भारतीय रुपए में 4 करोड़ 60 लाख रुपए के आसपास होगी। अगर आप सोच रहे हैं कि इसे बिना ड्राइवर कैसे ड्राइव किया जाता है तो इसमें एक ऐप दिया गया है, जिसके जरिए आप इसे कंट्रोल कर सकते हैं।

इसके बहुत से फीचर्स भी इस मोटर शो में प्रदर्शित किए गए हैं। इसमें 70 किलोवाट आवर की क्षमता वाला बैट्री पैक लगाया गया है जिसे चार्ज होने में 1 घंटे का समय लगता है। इसमें लग्जरी के लिए लेदर सीट लगाए गए हैं। वहीं अंदर की तरफ आपको ट्रैकिंग सिस्टम भी देखने को मिलेगा। इसमें अंदर की तरफ टीवी भी दिया गया है जिस पर आप बस की सारी डिटेल ले सकते हैं। इसमें 10 लोग बहुत ही आराम से बैठ सकते हैं। फिलहाल इसमें क्या-क्या हो सकता है उसकी पूरी डिटेल कंपनी ने सांझा नहीं की है। लेकिन यह कोई कॉन्सेप्ट मॉडल नहीं है इसलिए उम्मीद की जा सकती है कि बहुत ही जल्द हम इस सड़क पर देखें।(Electric बस)

भारत सहित दुनिया भर में इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड बढ़ती जा रही है। आने वाले समय में हमें पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी इलेक्ट्रिक पर चलते हुए दिखाएं सकते हैं यही कारण है कि चीन ने इस बेहतरीन ड्राइवरलेस इलेक्ट्रिक बस को बनाया है। हालांकि भारत के हिसाब से देखे थे इसकी कीमत बहुत ही ज्यादा है लेकिन एक समय के बाद यह कीमत घट सकती है।

पैसा कमाने के लिए यहाँ क्लिक करे |