Navratri Special Smartphone Offers
AR News Digital Desk, नई दिल्ली: Amazon Navratri Gift on Phones: Amazon की Great Indian Festival Sale 2023 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। इस सेल में आपको कई इलेक्ट्रॉनिक, गैजेट्स, होम आइटम्स के साथ- साथ कुछ स्मार्टफोन पर भी बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। ये सेल आज खत्म होने वाली है, जिस वजह से(Navratri Special Smartphone Offers)
इस सेल में आप ग्राहकों को iPhone से लेकर कई ब्रांड के स्मार्टफोन्स भारी डिस्काउंटस में खरीदने को मिल रहे हैं। जिनके ऑफर्स देख आप इन्हें तुरंत खरीद ही लेंगे। आइए, जानें इनके बारे में विस्तार से –(Navratri Special Smartphone Offers)
iphone 13
इस iPhone 13 मॉडल को 39,999 रुपये में लिस्टेड किया गया है। इसके 128GB स्टोरेज वेरिएंट वाले फोन का मार्केट प्राइस 69,900 है। जिसे आप आराम से सेल में खरीदकर घर लेकर जा सकते हैं। इसमें आपको 6.1 इंच की सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलती है। जो 12MP कैमरा के साथ A15 Bionic चिपसेट में आती है।
Nokia G42 5G
Nokia के इस डिवाइस का ओरिजनल प्राइस 15,999 रुपये है, जिसे अमेजन की सेल में 25% तक की छूट में बेचा जा रहा है। जिसके बाद आप इस हैंडसेट को 11,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस 5G फोन में आपको Snapdragon 480 Plus का प्रोसेसर साथ मिलता है।
Samsung Galaxy M14 5G
Samsung के इस मोबाइल का प्राइस 18,990 रुपये है, जिसे आप अमेजन सेल के दौरान 32% छूट के बाद 12,990 रुपये में खरीद सकते हैं। जो 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ मिलता है। बैंक ऑफर के तहत आपको इस पर SBI बैंक कार्ड पर 1,000 रुपये की छूट मिल रही हैं। जो Exynos 1330 के Octa Core प्रोसेसर में आता है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा साथ मिलता है।
OnePlus Nord CE 3 5G
OnePlus के इस हैंडसेट की कीमत 26,998 रुपये की है। जिसे अमेजन पर 2,000 रुपये के डिस्काउंट में खरीद सकते हैं। जिसकी बाद इसका प्राइस घटकर 24,998 रुपये का रह जाता है। वहीं इसमें आपको 50MP का कैमरा और 6.7 इंच डिस्प्ले के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट साथ मिलता है।
Realme Narzo 60 Pro
इसका ओरिजिनल प्राइस 26,999 रुपये है, जिसे आप अमेजन की सेल में 21% की छूट के बाद इसे 21,249 रुपये में खरीद सकते हैं। प्रोसेसर के तौर पर इसमें MediaTek Dimensity 7050 का प्रोसेस दिया गया हैं। साथ ही ये 100MP के OIS कैमरे में आता है।(Navratri Special Smartphone Offers)
व्हाट्सअप ग्रुप मे जॉइन जरूर हो जाना |