Ar News Digital Desk,भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली मे खेला गया | विश्व कप की तैयारिए के लिए ये मैच की सीरीज बहुत जरूरी है भारत इस वनडे मैच को जीतके वनडे रैंकिंग मे नंबर 1 पर आ गई है | आज भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फेसला किया | ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करती हुए 276 रन बनाए थे | उसके बाद भारत ने पिछा करते हुवे 48.4 ओवर मे 5 विकेट से जीत हासील कर ली | भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का मैच कैसा रहा ?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का मैच बहुत ही जबरदस्त हुआ जिसने ये मैच देखा होगा उसे तो सब पता होगा लेकिन ये बात पता नहीं होगी की भारत ये सीरीज जीत जाती है तो इस सीरीज मे जो अच्छा प्रदर्सन करेगा उसे वर्ल्ड कप खेलना का पूरा मोका मिल सकता है इसलिए सभी खिलाड़ी अपना जी जान लगा रहे है इस मैच मे जिससे उन्मे से किसी को भी मोका मिल सकता है इस कारण आज का मैच भी बहुत ही बड़िया रहा और ये मैच जीतने से भारत रैंकिंग मे no.1 पर या गई है और ऐसी ही सांदार जानकारी के लिए व्हाट्सप्प मे जॉइन हो जाइए |