Asia cup super 4 : भारत – पाकिस्तान फिर एक बार होगी आमने – सामने भिड़त, हो जाइए ये सबसे बड़ा मुकाबला देखने के लिए तैयार,एशिया कप का सुपर 4

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

AR News digital desk, Asia cup Super 4 : एशिया कप 2023 में आज से सुपर-4 स्टेज के मुकाबलों की शुरुआत हो रही है। एशिया कप के इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया था। आपको बता दें कि भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमों ने सुपर-4 राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया है। सुपर-4 का पहला मैच आज बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीमों के बीच खेला जाएगा।

आज से होगा आगाज़
अगर विस्तार से बात करें तो सुपर-4 राउंड में कुल 6 मैच खेले जाएंगे। इसके बाद अंक तालिका की शीर्ष 2 टीमों के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। सुपर-4 स्टेज में 10 सितंबर की तारीख को एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टीमें मैदान पर आमने-सामने होंगी।

कुछ ऐसा रहेगा शेड्यूल
6 सितंबर- पाकिस्तान vs बांग्लादेश- लाहौर

9 सितंबर- श्रीलंका vs बांग्लादेश- कोलंबो

10 सितंबर- पाकिस्तान vs भारत- कोलंबो

12 सितंबर- भारत vs श्रीलंका- कोलंबो

14 सितंबर- पाकिस्तान vs श्रीलंका- कोलंबो

15 सितंबर- भारत vs बांग्लादेश- कोलंबो

17 सितंबर- फाइनल- कोलंबो

बारिश का खतरा
पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमों के बीच सुपर-4 का मुकाबला लाहौर के मैदान पर खेले जाने के बाद एशिया कप 2023 के बाकी सभी मुकाबले कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाने हैं। पल्लेकेले की तरह ही कोलंबो में भी मुकाबलों के दौरान बारिश के बाधा डालने की पूरी संभावना बताई जा है। ऐसे में मुकाबलों के रद्द होने का भी पूरा खतरा मंडराता हुआ नज़र आ रहा है, जोकि क्रिकेट के लिहाज़ से बिल्कुल भी अच्छी खबर नहीं है। एशिया कप के शुरूआती मुकाबलों में भी बारिश ने खलल डाली थी, जिसके बाद क्रिकेट फैंस को काफी निराशा का सामना करना पड़ा था। यहां तक कि भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया बड़ा मुकाबला भी बारिश की चपेट में आ गया था, जिसका हर कोई लंबे वक़्त से इंतज़ार कर रहा था।

HOME