Asia Cup Final 2023 : एशिया कप में जो आज तक नहीं हुआ वो आज कर दिखाया टीम इंडिया ने!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Ar News Digital Desk, नई दिल्ली : Asia cup में आज तक आपने आज जैसा match कभी नहीं देखा होगा टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच में हो रहा था ये फाइनल मैच जिसमें टीम इंडिया ने श्रीलंका की टीम को मात्र 50 रन पर ही ऑल आउट कर दिया जो कि आज तक के क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम स्कोर है जिसमें मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट प्राप्त किए जोकि मोहम्मद सिराज के लिए बहूत ही गर्व की बात है क्योंकि उन्होंने अपने पहले ही match में 6 विकेट प्राप्त कर लिए और हार्दिक पण्ड्या ने 3 विकेट लिए और बुमराह ने 1 विकेट प्राप्त किया था फिर भारतीय टीम ने महज़ 37 गेंदों में पूरा मुक़ाबला जीत लिया था जो की आज तक के क्रिकेट के इतिहास में कोई टीम ने इतनी जल्दी कोई मैच नहीं जीता है जो की भारतीय टीम ने किया वो आज तक किसी ने नहीं किया है इतिहास के पनो में ये स्वर्ण अक्सरो में लिखा जाएगा

सिराज ने इस गेंदबाज की बराबरी की

श्रीलंका के खिलाफ एक ओवर में 4 विकेट लेकर में वो करिश्मा कर दिखाया जो हर किसी को हैरान कर गया। ऐसा करने वाले सिराज वनडे के इतिहास में चौथे गेंदबाज बन गए। इसके साथ ही वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से पारी के 5 विकेट लेने के श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज चमिंडा वास के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। जानकारी के लिए बता दें कि यह जीत वर्ल्ड कप से पहले भारत का मनोबल बढ़ाने वाली है।

HOME