राजस्थान: 2 अलग राज्यों में बटेगा बंटवारा, CM गहलोत ने किया बड़ा ऐलान!

CM गहलोत ने किया बड़ा ऐलान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सार
AR News Digital Desk, Rajasthan: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले सीएम गहलोत ने 19 नए जिले बनाकर राजनीति का मास्टर स्ट्रोक दांव चल दिया है। अब  राजस्थान में एक नई मांग उठने लगी है यह मांग है अलग राज्य मरूप्रदेश की। अभी राजस्थान क्षेत्रफल की दृष्टि से देश में सबसे बड़ा राज्य है।(CM गहलोत ने किया बड़ा ऐलान)


जयपुर. हाल ही में राजस्थान में 17 मार्च को बजट पास में सीएम अशोक गहलोत ने 19 नए जिले और 3 संभाग बनाने की ऐतिहासिक घोषणा कर दी है। अब राजस्थान में 10 संभाग और 50 जिले हो चुके हैं। राजस्थान भले ही क्षेत्रफल की दृष्टि से पूरे देश में सबसे बड़ा राज्य हो लेकिन अभी भी जिलों के मामले में यह तीसरे नंबर है। हालांकि यह बात अलग है कि राजस्थान में कई जिले ऐसे हैं जिन्हें राजधानी तक पहुंचने के लिए 16 से 18 घंटे तक का भी सफर करना पड़ता है।(CM गहलोत ने किया बड़ा ऐलान)

नए जिलों की घोषणा के बाद राजस्थान में नए प्रदेश की मांग

अब नए जिले बनने के साथ ही राजस्थान में एक नई मांग उठने लगी है यह मांग है मरूप्रदेश की। हालांकि यह कोई नयी  मांग नहीं है यह मांग तो पिछले काफी लंबे समय से चली आ रही है लेकिन माना जा रहा है कि अब सीएम अशोक गहलोत की नए जिलों की घोषणा के बाद अब एक बार फिर से इस मांग को लेकर लोग अपनी-अपनी आवाज उठा सकते हैं।(CM गहलोत ने किया बड़ा ऐलान)

नए प्रदेश में आएंगे यह जिले

राजस्थान में यदि मरू प्रदेश बनता है तो इसमें पश्चिमी राजस्थान अलग राज्य बन जाएगा। जिसमें जालौर,सांचौर,बाड़मेर, बालोतरा, फलोदी, जोधपुर पूर्व,जोधपुर पश्चिम,जैसलमेर,बीकानेर,श्रीगंगानगर, अनूपगढ़,चूरू,पाली,नागौर,डीडवाना कुचामन,सीकर और नीम का थाना को मिलाकर अलग प्रदेश बनाया जा सकता है।

राजस्थान में नए जिलों की घोषणा के बाद मरू प्रदेश की मांग पर सीएम अशोक गहलोत के हाथ में बड़ा फैसला

आपको बता दें कि राजस्थान में यह जिले ऐसे हैं जिनमें प्रति व्यक्ति आय बहुत ज्यादा कम है। साथ ही यहां सरकार की योजनाओं का भी क्रियान्वयन ठीक ढंग से नहीं हो पा रहा है। ऐसे में यदि सरकार से अलग प्रदेश बनाकर यह अलग से काम करती है तो इन जिलों का भी विकास हो पाएगा। बरहाल अब पूरा फैसला अब सीएम अशोक गहलोत के हाथ में ही है जो कि वह इस पूरे मसले पर अपनी क्या प्रतिक्रिया देते हैं।

स्वप्नदोष के कारण, लक्षण और इसके बारे में जानकारी | Nightfall Kyu Hota Hai? Kya Yeh Ek Bimaari Hai?