होटल में छापा: इस हालत में मिली 21 लड़कियां, आड़ में चल रहा था ये काम, पुलिस का शानदार कार्रवाई

होटल में छापा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hotel Raid: होटल में रैड करनी पुलिस की आंखे तब फटी रह गई जब पता चला कि होटल की आड़ में कुछ और ही धंधा चलाया जा रहा है। पुलिस की इस रैड में पुलिस ने करीब दर्जन भर युवक युवतियों को हिरासत में लिया है.

AR News Digital Desk, पटना : पटना के बिहटा में पटना पुलिस ने एक निजी होटल (Raid On Private Hotel) में छापेमारी करते हुए अवैध रूप से सेक्स रैकेट चलाए जाने का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने एक दर्जन से अधिक युवतियों को पकड़ा है. साथ ही एक दर्जन से अधिक पुरुषों को हिरासत में लिया है. यह छापेमारी ग्रामीणों की सूचना पर की गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.(होटल में छापा)

मामले पर जानकारी देते हुए डीएसपी डॉ. अनू कुमारी ने बताया कि कई दिनों से पुलिस को ग्रामीणों द्वारा सूचना मिल रही थी कि बिहटा स्थित होटल प्रिंस इन (Hotel Prince INN) में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया था कि होटल में कई सारे युवक-युवतियों का आना जाना लगा रहता है

एक दर्जन युवक-युवतियां पकड़े गए

सूचना मिलने के बाद पटना पुलिस की टीम का गठन किया गया और होटल में रेड मारी गई. मौके पर पहुंचकर देखा तो होटल के कमरों कई सारे युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में पाए गए. एक दर्जन युवतियों को पकड़ा है साथ ही एक दर्जन से अधिक युवकों को भी हिरासत में लिया गया है. पुलिस को मौके स आपत्तिजनक सामान भी मिला है. (होटल में छापा)

मामले में जारी है आगे की कार्रवाई: पुलिस

डीएसपी के मुताबिक, होटल संचालक द्वारा ही यह सेक्स रैकेट चला जा रहा था. युवतियों के बारे में जानकारी निकाली जा रही है. पता लगाया जा रहा है कि इन मामले के तार कहां-कहां तक जुड़े हुए हैं. आगे की कार्रवाई जा रही है.