Ar News Digital Desk, राजस्थान | शहर मे लघु उद्योग की ओर से बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन कर केन्द्रीयका 5 0वां जन्मदिन पर 51 यूनिट रक्तदान कर धूमधाम के साथ मनाया जाएगा | कार्यकर्म प्रवक्ता पदम विश्नोई व किशोर डुडी ने बताया की युवा टीम द्वारा साफ छवि, 36 कॉम के लोकप्रिय नेता व केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री चौधरी के 50वें जन्मदिन पर रक्तदान का आयोजन कर मनाया जाएगा | इस अवसर पर नाहटा हॉस्पिटल मे फल वितरण, रक्तदान शिविर व गौशालाओ मे हरा चारा वितरण कार्यकर्म आयोजित किया जाएगा | जोगाराम भोजासर ने बताया की कार्यक्रम मे पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी, बलोतरा सभापति सुमित्रा जैन, भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूसिंह राजगुरु , भाजपा नेता बलराम मूड , महेश बी चौहान , प्रभा सिंघवी, गोविंद सिंह कलुडी , अमराराम सुदेशा , खेताराम प्रजापत , तिलोकचन्द चौधरी सहित भाजपा कार्यकर्ता व युवा साथी उपस्थित रहेंगे |
kailash choudhary: रक्तदान कर मनाएंगे केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री चौधरी का 50वां जन्मदिन
