POST OFFICE की स्कीम
AR News Digital Desk,नई दिल्लीः पोस्ट ऑफिस की ओर से चलाई जा रही कई धाकड़ स्कीम लोगों को अमीर बनाने का काम कर रही हैं, जिसमें आपको पहले कुछ निवेश करना होगा। आप पैसा कमाने की सोच रहे हैं और कोई काम पास नहीं तो टेंशन ना लें। हम आपको एक सुनहरी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां से आपको डबल पैसा कम समय में ही मिल जाएगा।(POST OFFICE की स्कीम)
पोस्ट ऑफिस द्वारा शुरू की गई स्कीम का नाम किासन विकास पत्र योजना है, जो हर किसी को अमीर बनाने का काम कर रही है। धाकड़ स्कीम से जुड़ने के लिए आपको कई जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा, जिन्होंने जानना बहुत ही आवश्यक है। पोस्ट ऑफिस की खासियत यह है कि पैसा बिल्कुल सेफ रहता है, जहां किसी तरह की दिक्कत नहीं होती है। मोटा रिफंड लेने के लिए कुछ जरूरी बातों को ध्यान रखना होगा, जिसे जानना है।
जानिए स्कीम से जुड़ी जरूरी बातें
पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र योजना में आपको पहले निवेश करना होगा, जिसे लेकर कुछ शर्तें रखी गई हैं। इस स्कीम में आप करीब 1,000 रुपये के निवेश के साथ शुरुआत कर सकते हैं। अधिकतम निवेश की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है। स्कीम में जो आपका निवेश होता है उसपर आराम से 7.5 फीसदी ब्याज की रकम मिल जाएगा।(POST OFFICE की स्कीम)
सरकार की किसान विकास पत्र योजना में अगर आप 10 लाख रुपये का निवेश करने वाले हैं तो कुल 9 साल 7 महीने यानी 115 महीने में 20 लाख रुपये का रिफंड मिल जाएगा। इससे आपकी सब चिंता खत्म हो जाएगी और आप कोई भी काम आसानी से कर सकते हैं। यह डबल राशि ब्याज के रूप में जोड़कर दी जाती है। इतना ही नहीं पोस्ट ऑफिस इस खाते को सिंगल और ज्वाइंट तरीके से (POST OFFICE की स्कीम)(POST OFFICE की स्कीम)ऑपन कराने का ऑप्शन होता है। ज्वाइंट अकाउंट को तीन लोग मिलकर ओपन करवा सकते हैं।
पैसा कमाने के लिए यहाँ क्लिक करे|
Table of Contents
मैच्योरिटी से पहले मौत पर भी मिलेगी रकम
किसान विकास पत्र योजना में शामिल किसी पॉलिसधारक की बीच में मौत हो जाती है तो फिर किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। निवेश किया गया पैसा ब्याज सहित पॉलिसीधारक को मिल जाएगा, जो किसी सौगात की तरह होगी। अगर आप मैच्योरिटी से पहले अकाउंट को बंद करने क प्लानिंग कर रहे हैं तो 2 साल 6 महीने ऐसा करना होगा।