jan aadhar Family ekyc mandatory
Jan Aadhaar Family Members Ekyc : आज ही आप करवा ले जनाधार कार्ड में जुड़े फैमिली मेंबर की ई- केवाईसी वरना आपको नहीं मिलेगा जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ-अब राजस्थान में जन आधार में परिवार के सारे सदस्य की केवाईसी अनिवार्य हो गई है। जन आधार कार्ड से किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए परिवार के सभी सदस्यों की केवाईसी करवानी होगी। जिन परिवारों ने अभी तक अपने जन आधार कार्ड की केवाईसी नहीं करवाई है, उन्हें जल्द से जल्द करवा लेनी चाहिए।
यदि आप जन आधार कार्ड में सभी फैमिली मेंबर मे एक आवश्यक नहीं करवाते हैं तो उनको बहुत बड़ी परेशानियों का आपको सामना करना पड़ सकता है तथा आप जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं ले पाएंगे इसलिए उन सभी को आज से ही अपने जन्म आधार कार्ड में जुड़े गए सभी सदस्यों की ई केवाईसी करवा देनी चाहिए। जन आधार कार्ड में फैमिली मेंबर में केवाईसी संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको नीचे दी गई है ।(jan aadhar Family ekyc mandatory)
Jan Aadhaar Family Members Ekyc
आप सभी को मे बता दू की 2023 में जन आधार कार्ड जिन सदस्यों का नाम है उन सभी को सदस्य को आधार कार्ड से ई-केवाईसी करवाना बहुत ही जरूरी है यदि वह ई-केवाईसी नहीं करवाते हैं तो उन सभी को जनाधार से लिंक योजनाओं का लाभ मिलता है उन सभी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा । इसलिए मे आप सभी को सलाह दे रहा हु कि आज ही आप अपने जन आधार कार्ड की नजदीकी ईमित्र पर जाकर अभी जाकर ही ई केवाईसी करवा ले।
केवाईसी करवाने से पहले आप आधार कार्ड को करवाए अपडेट

आप सभी को बता दे कि यदि आप भी जनाधार कार्ड की kyc करवाने की सोच रहे है तो आज ही सबसे पहले अपने और आपके परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड अपडेट करवा दे और उसके बाद ही केवाईसी करवाए क्योंकि जो आपके आधार कार्ड में डाटा होगा वो ही जनाधार कार्ड में आएगा इसलिए नाम , जन्मतिथि , लिंग इत्यादि सभी सही से चेक करके आधार कार्ड में आप अपडेट करवाए और उसके बाद में जनाधार की भी केवाईसी करवाए ।(jan aadhar Family ekyc mandatory)
केवाईसी करवाने के लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना |
जिन परिवारों ने अभी तक अपने जन आधार कार्ड की केवाईसी नहीं करवाई है, उन्हें जल्द से जल्द करवा लेनी चाहिए। इससे उन्हें सरकारी योजनाओं के लाभों को प्राप्त करने में कोई परेशानी नहीं होगी।
केवाईसी करवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
*जन आधार कार्ड
*आधार कार्ड
*आधार कार्ड से लिंक मोबाइल ( जिनको बायोमैट्रिक नही देना है )
*बायोमेट्रिक जानकारी (आपके अंगूठे का निशान या आपके चेहरे की पहचान -जिनके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर ही लिंक नही है)
*इस प्रकार ईमित्र धारक आप जनाधार Ekyc कर सकते है
Note: आप सभी को बता दू कि जन आधार कार्ड मे ईकेवाईसी आप शेयर नहीं कर सकते हैं आपको अपने नजदीकी ईमित्र पर जाना होगा वहां से आप जन आधार कार्ड की ई केवाईसी कर पाएंगे ।(jan aadhar Family ekyc mandatory)
तो जो भी ईमित्र धारक है वे जानना चाहते है कि जन आधार कार्ड की फैमिली मेंबर की ईकेवाईसी कैसे करें तो उनके लिए हम नीचे स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस उपलब्ध करवा रहे हैं , ईमित्र धारक नीचे दी हुई प्रक्रिया को फॉलो करके जन आधार कार्ड में जुड़े आपके फैमिली मेंबर की ई केवाईसी कर सकते हैं । जन आधार कार्ड में आपके जुड़े फैमिली मेंबर की ई-केवाईसी करने के लिए आप निम्न स्टेप फॉलो करें –
*यूजर नेम और पासवर्ड डाल करके आप लॉगिन कर लेना है ।
*अब citizen apps में Jan Aadhar App का आपको चयन करना है।
*अब enrollment पर क्लिक करना है।
*अब आपके सामने Family Kyc का एक ऑप्शन आयेगा वहां पर आपको अपने Janaadhar कार्ड के नंबर डालने है ।
*जन आधार नंबर डालने के बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन खुलेंगे ।
*जिसमे आपको Family Ekyc का एक ऑप्शन पर जाना होगा और वहाँ अपना जन आधार कार्ड नंबर डालना है ।
*Terms को Agree करना है और आप वहाँ फिंगर से या अपनी otp से आगे पूरा प्रोसेस कर सकते है और ओटीपी आयेगा आपके पास फिर Otp डालने के बाद Submit करना है ।

*Submit करते ही आपका Janaadhar का पूरा फॉर्म खुल जायेगा , फिर आपको जिसकी भी Ekyc करनी है वह सिलेक्ट कर ले और सभी का 5 वर्ष से छोटे और बड़ो का Ekyc कर ले।
*तो इस प्रकार से ईमित्र धारक जनाधार Ekyc कर सकते है । यदि आप भी राजस्थान के नागरिक है तो आप अपना नजदीकी मित्र पर जाकर के अपने फैमिली के लिए आप जन आधार कार्ड में ई केवाईसी करवा सकते हैं ।(jan aadhar Family ekyc mandatory)