सरकार का बड़ा फैसला
AR News Digital Desk, नई दिल्ली DA Hike Update: अगर आपके घर में कोई सरकारी कर्मचारी हैं तो ये खबर उनके लिए राहत भरी हो सकती है। दरअसल सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को काफी बड़ा तोहफा दिया है। जिसके बाद उनके चेहरे पर साफतौर पर खुशी देखी जा सकती है।(सरकार का बड़ा फैसला)
बता दें ये राहत भरी खबर इस राज्य सरकार ने कर्मचारियों को दी है। सरकार ने कर्मचारियों के लिए डीए में 3.75 फीसदी डीए को बढ़ाने का ऐलान किया है। जिसके बाद कर्मचारियों को 38.75 फीसदी की दर से डीए का लाभ होगा। इससे पहले कर्मचारियों को 35 फीसदी के हिसाब से डीए मिलता था।(सरकार का बड़ा फैसला)
सरकार के द्वारा यूजीसी और एआईसीटीई और आईसीएआर स्केल वाले सारे लेक्चर और ज्यूडिशिय ऑफिसर्स के डीए में 4 फीसदी इजाफे का ऐलान कर दिया गया है।
सरकार पर बढ़ेंगा इतना भार
वहीं महंगाई के भत्ते में ऐलान होने के बाद सारे राज्य सरकार पर 1,109 करोड़ रुपये का ज्यादा भार बढ़ जाएगा।और इसी साल मार्च महीने में कर्मचारी संधों के विरोध के बाद पहले बीजेपी सरकार ने मूल सैलरी में 17 फीसदी की एक्स्टर्नल में इजाफे को कहा था।
इसके बाद से सरकार की ओर से ओल्ड पेंशन स्कीम यानि कि ओपीएस के लागू होने के लिए समित का गठन करने को भी कहा गया था। बता दें देश के सभी सरकारी कर्मचारी सरकार से ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने की मांग कर रहे हैं।(सरकार का बड़ा फैसला)
कर्मचारियों को तोहफा: उत्तर प्रदेश सरकार ने दिया ये बड़ा समर्पण
गौरतलब है जो भी राज्य गैर BJP शासित हैं जैसे कि पंजाब, झारखंड़, छत्तीसगढ़, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश हैं वहां पर ओल्ड पेंशन सिस्टम को लागू कर दिया गया है। बीते हफ्ते केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के डीए और डीआर को सरकार ने 4 फीसदी तक बढ़ दिया था।
घर से ही शुरू कीजिए पेन बनाने का बिजनेस, हर महीने कमाएं 60 से 70 हजार रुपये – विस्तृत जानकारी
इसके साथ में रेलवे कर्मचारियों के लिए 78 दिनों का बोनस का ऐलान सरकार की ओर से किया गया था। इसके बाद यूपी सरकार ने भी कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी का इजाफा किया था। सरकार का प्लान इस दिवाली से पहले बढ़े हुए डीए और एरियर का पैसा एक साथ देना है।(सरकार का बड़ा फैसला)