मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, 25 लाख तक का निशुल्क बीमा

राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की बात करें तो इसके तहत राजस्थान के सभी सरकारी अस्पतालों में OPD और IPD की सेवाएं पूरी तरह से निशुल्क हैं. महंगी दवाइयां भी फ्री में मरीजों को दी जाती है. चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख की राशि का प्रावधान एक पॉलिसी वर्ष के लिए किया जाता है.

राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का दायरा बढाते हुऐ सभी Economically Weaker Section (EWS) परिवारो अर्थात वे सभी परिवार, जो किसी भी जाति, वर्ग से है और जिनकी आय 08 लाख वार्षिक से कम है, उन्हें इसे चिरंजीवी योजना का लाभ निशुल्क उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है।

1. Economically weaker sections (EWS) श्रेणी के वें परिवार जो पहले से ही योजना में निःशुल्क श्रेणी (खाद्य सुरक्षा अधिनियम, सामाजिक आर्थिक जनगणना (एसईसीसी) 2011 के पात्र परिवार, संविदा कार्मिक, लघु एवं सीमान्त कृषक, कोविड़ अनुग्रह राशि प्राप्त करने वाल परिवार) में पंजीकृत है उन्हें पूर्व श्रेणी में योजनार्न्तगत लाभ देय होगा। उनके अतिरिक्त शेष EWS परिवारों (केन्द्र / राज्य / निगम / अन्य अर्द्धशासकीय संस्था आदि के कर्मचारी के परिवारों के अतिरिक्त) को बजट घोषणा 2023-24 के क्रम में योजनार्न्तगत निःशुल्क श्रेणी में जोड़ा जायेगा।

2. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में निःशुल्क लाभार्थी श्रेणी में लाभ दिये जाने हेतु economically weaker sections (EWS) परिवारों के अर्न्तगत सामान्य श्रेणी के साथ-साथ अन्य सभी श्रेणी के वे समस्त परिवार भी सम्मिलित होंगे जिनकी आय 08.00 लाख रूपये वार्षिक से कम हो।

3. योजना में निःशुल्क श्रेणी में पंजीकरण हेतु इच्छुक वे परिवार जिनकी आय 08.00 लाख रूपये वार्षिक से कम है, ऐसे आवेदक / प्रार्थी द्वारा पूर्व में राजस्व (ग्रुप-1) विभाग), राजस्थान सरकार द्वारा जारी परिपत्र क्रमांक प.13 (34) राज./ ग्रुप-1 /2012 दिनांक 09.08.2012 के निर्देशों के अनुसार प्रमाणित स्व आय उद्घोषणा पत्र प्राप्त कर जनआधार पोर्टल में अपटेड करवाना होगा, जिसे सक्षम अधिकारी द्वारा समुचित रूप से प्रमाणित किया जायेगा।

4. योजना का लाभ स्वयं आय उद्घोषणा पत्र जनआधार पोर्टल में अप्रूवल के पश्चात योजना के प्रावधानों के अनुसार आगामी एक वर्ष के लिए देय होगा ।

5. आय प्रमाण पत्र को यथा समय पर रिन्यू / अपटेड करने की जिम्मेदारी सम्बंधित परिवार की होगी।

6. इन परिवारो के लिए इस योजनान्तर्गत देय प्रीमियम राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा ।

7. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अर्न्तगत जारी अन्य प्रावधान / शर्ते, गाइडलाइन आदि यथावत रहेगी।

जिनको भी चिरंजीवी योजना के लिए हर साल 850 रूपये जमा करवाने पड़ते है वो अब सिर्फ एक 4 पेज का आय प्रमाण पत्र बनवाकर ई मित्र से जन आधार में अपलोड करवा दे उनको भी चिरंजीवी योजना का लाभ आ जीवन मुफ्त में मिलने लग जाएगा ।।

HOME