पड़ने लिखने की उम्र में 3 भाइयों ने 700 करोड़ से भी ज़्यादा का कारोबार किया खड़ा, गाय-भैस बेचकर किया था ये कमाल जानिए कैसे?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Ar News Digital Desk, नई दिल्ली : हरियाणा के छोटे से गाँव के रहने वाले 3 भाइयों ने मात्र 21 साल की उम्र में 700 करोड़ से भी ज़्यादा का कारोबार कर दिया खड़ा । जब लोग इस उम्र में अक्सर अपना समय घुमने फिरने में बिता देते है उस उम्र में तीनों भाइयों ने 700 करोड़ से भी ज़्यादा की कमाई कर ली । तीनों भाइयो ने घर बैठे-बैठे पशुओं को ख़रीदने-बेचने वाला एक बनाया जिससे वह पशुओं को ख़रीदते और बेचते थे ये शुरुआत उन्होंने धीरे धीरे की ।

जानिए कैसे पशु बेचते थे ?
पड़ने लिखने की उम्र में 3 भाइयों ने 700 करोड़ इन्होंने एक एनिमल नामक एक ऐप बनाया था जिससे ये पशुओं को ऑनलाइन ख़रीद और बेचते थे इस से उन्होंने एक भैस बेच के शुरुआत की थी जिससे उनको एक भैस के 89000 मिले उन पैसों से वह पशुओं को सस्ते दामों में ख़रीदते और महँगे दामों में बेचते थे उस ऐप से उन तीनों भाइयो ने 1 साल में क़रीब क़रीब 723 करोड़ रुपए कमा लिए थे ।

ऐसे करते करते तीनों भाइयो ने 2 साल में 1973
करोड़ रुपए की इनकम की फिर वह गाय-भैस के साथ साथ सभी परकार के पशु रखने शुरू कर दिये इस तरह करते करते उन्होंने 100 एकड़ ज़मीन ख़रीद ली |

BOB की इस तगड़ी स्कीम ने मचा दी गदर, लोगों को मिल रहे है इतने सारे फायदे, जाने पूरी डिटेल 2023!

पड़ने लिखने की उम्र में 3 भाइयों ने 700 करोड़ , जिसमें वह सभी पशुओं को और उनकी देखभाल करने के लिए 128 मजूरो को पशुओं की सेवा करने के लिए रखा था उन सभी मजूर कि महीने कि कमाई 23 हज़ार देते थे इसी परकार 6000हज़ार करोड़ सालाना कमाने लग गये थे ऐसा वह लोग कर सकते है तो आप क्यों नहीं कर सकते कोई काम छोटा नहीं होता । भस शुरुआत करने की लोगो में हिम्मत नहीं होती नहीं तो कोई भी आम आदमी बेरोज़गार नहीं रहेगा इसी तरह आप भी कोई भी छोटे से छोटे बिज़नेस की शुरुआत कर सकते है ।

HOME

पड़ने लिखने की उम्र में 3 भाइयों ने 700 करोड़