Onion Price Update: प्याज की कीमतों में आयी कमी, 25 रुपये किलो में बिक रहे हे आज!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

AR News Digital Desk, नई दिल्ली Onion Price Update: देश में हर रोज प्याज की कीमतों में इजाफा होता जा रहा है और ये सिलसिला अभी भी जारी है। ऐसे में अगर आप प्याज खरीदने के लिए जाते हैं या फिर खरीदने से पहले सोचते हैं तो ये खबर आपके लिए खास हो सकती है।

Onion Price Update

Onion Price Update मे आपको बता दें एनसीसीएफ (NCCF) प्याज को लेकर बयान दिया है कि दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों के अलावा भी बाकी के राज्यों में भी कम कीमत में ब्याज की बिक्री की जाएगी। अभी नाफेड और एनसीसीएफ की ओर से दिल्ली एनसीआर में 25 रुपये प्रति किलो की दर से ब्याज की बिक्री की जा रही है। एनसीसीएफ (NCCF) के इस कदम का उद्देश्य लोगों को कम कीमत में प्याज दिलाना है।

यहां पर बिक रहे है सस्ते मे प्याज 

Onion Price Update मे केंद्र सरकार की ओर से एनसीसीएफ ने 9 सितंबर से दिल्ली और इसके आसपास की 100 जगहों पर कम कीमत में ब्याज की बिक्री को शुरु किया है। एनसीसीएफ ने कहा कि दिल्ली के अलाला जम्मी कश्मीर से लेकर केरल तक प्याज की बिक्री का दायरा बढ़ाया जा रहा है।

NCCF बीते कुछ हफ्ते से जयपुर, श्रीनगर, दिल्ली एनसीआर और वाराणासी, मैजिकपिन और मायस्टोर के द्वारा नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए ऑनलाइन प्याज बेंचा जा रहा है।

नई फसल के आते ही प्याज की कीमत नीचे या जाएगी 

Onion Price Update मे वहीं ये भी बताया जा रहा है कि अभी तक 416 वैन चल रही है और रिटेल मार्केट में  2,219.61 टन प्याज की बिक्री हो चुकी है। नई फसल के मार्केट मे आने में देरी और व्यापारियों की ओर से पुरानी फसल को जमा करने से देश के ऐसे कई हिस्सों में 2 हफ्तों में ब्याज का रेट 80 रुपये हो गया है। NCCF इस समय सरकार के 5 लाख टन के बफर स्टॉक से प्याज की बिक्री कर रहा है।

वहीं प्याज की औसत की कीमत की बात करें तो ये बढ़कर 59.56 रुपये हो गई है। इसमें मैक्जिमम रेट 88 रुपये प्रति किलो और मिनिमम रेट 18 रुपये किलो था। दिल्ली में प्याज की खुदरा कीमत 75 रुपये प्रति किलो रहा है।

Onion Price Update मे सरकार ने आज से ही घरेलू मार्केट में संतुलन बैठाने के लिए और दामों  में हो रहे इजाफे में लगाम लगाने के लिए इस दिसंबर के आखिर तक प्याज की बिक्री कीमत को तय किया है।

World Cup 2023: अब वर्ल्ड कप मे हार्दिक पंड्या की जगह, एक घातक गेंदबाज ले रहा है जगह!

How To Get Loan From Paytm | Paytm से पर्सनल लोन कैसे ले 2023 ?

स्टेज पर Sapna Chaudhary के एक डांस से मचाया भूचाल, फैंस कर रहे विडियो को बार-बार शेयर

ShahRukh Khan ने Netflix को दे दी बम से उड़ाने की धमकी! मचा हड़कंप, बोले – 2 मिनट में है सिर्फ आपके पास…

Leave a comment