AR News Digital Desk, नई दिल्ली Home Loan Insurance: शहरों से लेकर मेट्रो सिटी में खुद का घर खरीदना काफी कठिन हो जाता है। क्यूंकी आज के समय हर कोई चाहता हैं उसके पास खुद का घर हो। ऐसे सपनें को साकार करने के लिए होम लोन ले लेता है। होम लोन घर न खरीदने वालों के घर खरीदने का सपना साकार करता है।(जीवनभर साथ)
जीवनभर साथ
जैसे कि हम सभी को मालूम है कि जो इस दुर्घटना कभी भी बताकर नहीं आती है तो ऐसे में यदि आपको होम लोन लेते हैं तो उसके साथ में आपको होम लोन इंश्योरेंस लेना चाहिए। होम लोन इंश्योरेंस हेस्थ इंश्योरेंस, फैमली इंश्योरेंस से बिल्कुल भी अलग है। होम लोन में ये सुनिश्चित हो जाता है कि लोन धारक की मौत होने के बाद यही सही समय पर लोन को चुकाया जा रहा है।

देश में ऐसे कई लोग हैं जो कि होम लोन बीमा सारे नहीं कराते हैं आज हम आपको सारी जानकारी देंगे कि आखिर हमें होम लोन इंश्योरेंस क्यों लेना चाहिए, इसके लाभ क्या-क्या हैं।
Home Loan Tips Today: सेल्फ एंप्लॉयड लोग आसानी से ले सकते है लोन ,इन 5 तरीकों से लोन करवाएं अप्रूव
होम लोन इंश्योरेंस क्यों है जरुरी
देश में अभी तक होम लोन इंश्योरेंस को जरुरी नहीं किया गया है। ये सब इच्छानुसार होता है। काफी सारी कंपनियों को होम लोन के साथ में ही होम लोन इंश्योरेंस का लाभ देता है। इसके अलावा कई शख्स अपनी ब्याज दर पर होम लोन के साथ में लोन इंश्योरेंस लेते हैं। होम लोन इंश्योरेंस में होम लोन रीपेमेंट की दिक्कत नहीं होती है। यदि लोन लेने वाले शख्स की मौत हो जाती है तो भी समय से लोन का भुगतान देना होता है।(जीवनभर साथ)

ये आप पर डिपेंड करता है कि आप होम लोन इंश्योरेंस लेते हैं ये फिर नहीं। यदि आप होम लोन इंश्योरेंस लेते हैं तो आपको काफी सारी कंपनिों की पॉलिसी की तुलना करना होगी और उसमें जो भी बेस्ट हैं उसको सेलेंक्ट करना चाहिए।
Home Loan Insurance क्यों लेना जरुरी
होम लोन इंश्योरेंस निवेश की गई रकम को सेफ रखता है। उदाहरण के तौर पर यदि किसी भी शख्स की किसी कारण से मौत होती है तो आपके द्वार लिया गया लोन का सही समय पर भुगतान करना होगा।
इसमें सिर्फ एक बार बी प्रीमियम देना होता है। यदि ग्राहक को प्रीमियम ज्यादा लगता है तो वह EMI के द्वारा भी प्रीमियम का पेमेंट कर सकता है।(जीवनभर साथ)
इनकम टैक्स एक्ट 1961 की धारा 80C के तहत टैक्स लाभ भी मिलता है। यदि EMI के द्वारा भुगतान करते हैं तो आपको किसी भी तरह का टैक्स बेनिफिट नहीं मिलता है। इसका अर्थ है कि अगर आपको टैक्स लाभ उठाना है तो आपको एकसाथ प्रीमियम चुकाना होगा।(जीवनभर साथ)
इसके अलावा सारे होम लोन इंश्योरेंस का लाभ सभी सही तरह के लोन पर मिलता है। इस इंश्योरेंस में आपको ऐड-ऑन की भी सुविधा मिलती है। इस सुविधा का लाभ उठाकर अपने इंश्योरेंस को और ज्यादा मजबूत कर सकते हैं। ये किसी गंभीर बीमारी या फिर किसी काम में जरुरत आने पर काम करता है।
होम लोन इंश्योरेंस लोन होल्डर के साथ में उसके सारे परिवार को भी सेफ करता है। इस इंश्योरेंस के बाद लोन के भुगतान को लेकर किसी भी तरह की टेंशन नहीं होती है।(जीवनभर साथ)