How To Get Loan From Paytm | Paytm से पर्सनल लोन कैसे ले 2023 ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छोटे कारोबारियों को लोन देने के लिए PAYTM कंपनी ने DMI Finance के साथ साझेदारी की है.तो आहिये जानते है How To Get Loan From Paytm ? हालाँकि, PAYTM ने ePayLater के साथ भी साझेदारी करते हुए मर्चेंट्स के लिए एक क्रेडिट लाइन एनेबल करने की सुविधा भी शुरू की है

दोस्तों अक्सर जरूरत के समय पैसों की आवश्यकता पड़ने पर हमें तुरंत लोन नहीं मिल पाता है और यदि बैंक से पर्सनल लोन लेते हैं तो वह बहुत ही अधिक ब्याज दर पर प्राप्त होता है ऐसे में अब कम समय में ₹100000 तक का पर्सनल लोन लेने के लिए PAYTM कम्पनी इंस्टेंट लोन की सुविधा मुहैया करवा रहा है.

इसके लिए यदि आप Paytm का उपयोग करते हैं तो आप जरूरत पड़ने पर Paytm पे से आसानी से ₹100000 तक का लोन तुरंत पा सकेंगे .ऐसे में यदि आप भी जानना चाहते हैं कि How To Get Loan From Paytm और इस Paytm Loan के लिए पात्रता मानदंड ,आवश्यक दस्तावेजों की सूची आदि की विस्तृत जानकारी चाहते हैं तो इस आर्टिकल मे अंत तक बने रहिए हमारे साथ-

Paytm Loan DMI Finance

आपको बता दें पेटीएम ने डीएमआई फाइनेंस लिमिटेड (DMI Finance Limited) के साथ करार कर लिया है, इस साझेदारी के तहत अब दोनों कंपनियां मिलकर पर्सनल लोन की पेशकश कर रही है, जिससे अब ग्राहक आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इनके काम की बात करें तो सबसे पहले DMI Finance द्वारा पूर्व-अर्हता उपयोगकर्ताओं का चयन किया जाता है, जिसके बाद पेटीएम उन यूजर्स को पेटीएम के जरिए प्रोडक्ट पेश करेगा।

इसके बाद उनकी टीम द्वारा आवेदन करने वाले आवेदक की जांच पड़ताल की जाएगी, जांच पड़ताल पूरी होने के बाद ही आवेदक के बैंक खाते में लोन की राशि जारी की जाएगी।

Epaylater के साथ पार्टनरशिप :-

पेटीएम ने ePayLater के साथ पार्टनरशिप करते हुए ग्राहकों के लिए एक क्रेडिट लाइन एनेबल करने की सुविधा भी शुरू की है. ग्राहक इसका इस्तेमाल करते हुए सभी ONLINE और OFFLINE मर्चेंट्स के पास से सामान खरीद सकते हैं.

Paytm Loan क्या है ?

पेटीएम मोबाइल एप्लीकेशन से ऑनलाइन आवेदन करके सभी पेटीएम Users 1 लाख रुपए तक का Paytm Instant Loan प्राप्त कर सकते हैं.पेटीएम की यह लोन सुविधा शुरू करने के पीछे उद्देश्य नागरिकों को Paytm Instant Loan प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करना है .

How To Get Loan From Paytm : पात्रता मानदंड

पेटीएम लोन के आवेदन के लिए पेटीएम इंडिया कंपनी की तरफ से कुछ निर्धारित पात्रताओ को पूरा करना होगा, जिसे पूरा करने पर ही आपको यह ऋण की सुविधा प्राप्त हो सकेगी. पेटीएम लोन लेने के लिए सभी पात्रता की जानकारी निम्नलिखित है –

स्टेज पर Sapna Chaudhary के एक डांस से मचाया भूचाल, फैंस कर रहे विडियो को बार-बार शेयर

How To Get Loan From Paytm की पहली कंडीशन आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए .

लोन कर्ता पेटीएम का पहले से कस्टमर होना चाहिए अर्थात नया अकाउंट नहीं होकर उनका सिविल स्कोर( क्रेडिट हिस्ट्री) भी अच्छा होना चाहिए.
paytm  पर लोन लेने के लिए आवेदन करने वाले आवेदक की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी जरूरी है .
आवेदन करने पहले आपके पास एक एक्टिव बैंक अकाउंट भी होना बहुत आवश्यक है जिसमें वह अपनी लोन राशि ट्रांसफर या जमा भी करवा सके .

जरुरी डोक्युमेंट लिस्ट IN How To Get Loan From Paytm  :-

How To Get Loan From paytm के पहले ही पड़ाव में आवेदन कर्ता को कुछ जरूरी दस्तावेजों की भी आवश्यकता होगी. ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी यहाँ नीचे निम्नलिखित दी हुई  है-

  1. आवेदनकर्ता का आधार कार्ड
  2. मूल निवास प्रमाण पत्र
  3. पहचान पत्र के तौर पर पैन कार्ड
  4. पिछले तीन महीने का बैंक स्टेटमेंट
  5. गूगल पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  6. पासपोर्ट साइज फोटो

How To Get Loan From Paytm : Repayment

Paytm Loan लेने के लिए Paytm कंपनी की तरफ से लोन की पेशकश की जाएगी और डीएमआई फाइनेंस लिमिटेड की तरफ से प्री क्वालिफाइड एलिजिबल यूजर्स ही लोन ले पाएंगे .इसके लिए जरूरी है कि आवेदक की क्रेडिट हिस्ट्री 700 से ऊपर अर्थात अच्छा स्कोर होना चाहिए तो ही आप पेटीएम के जरिए एक लाख रुपए तक का डिजिटल लोन प्राप्त कर सकते हैं .

अगर आप भी एक  प्री अप्रूव्ड कस्टमर है तो ग्राहक के लिए लोन की एप्लीकेशन रियल टाइम से शुरू हो जाएगी और कुछ देर बाद आपके अकाउंट में जो राशि अप्लाई की गई लोन राशि आसानी से जमा हो जाएगी .How To Get Loan From paytm के तहत लोन लेने के बाद आवेदक को 3 साल या 36 महीना की ईएमआई में पुनः भुगतान करना होगा .How To Get Loan From Paytm की यह सर्विस भारत में 15000 पिन कोड पर मौजूद करवाई गई है.

How To Get Loan From Paytm:-

How To Get Loan From Paytm से संबंधित सभी स्टेप्स को नीचे बताया गया है इन्हें पढ़ कर आप आवेदन कर सकते हैं-

paytm Loan के लिए ऑनलाइन आवेदन :

  1. How To Get Loan From paytm के लिए सबसे पहले Google Pay App को डाउनलोड करें.
  2. प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के बाद एप में लॉगिन करें .
  3. उसके बाद आपको बिजनेस ऑफर के नीचे मैनेज योर मनी में लोन का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना होगा
  4. अब आपकी स्क्रीन पर paytm Loan में चुनी हुई लोन कंपनी स्वतः दिखाई देगी .
  5. जिसमें आपको अपना पेटीएम लोन अमाउंट रेंज ,पेटीएम इंस्टॉलमेंट अमाउंट ,आपको कितने समय के लिए लोन मिलेगा और उसकी क्या इंटरेस्ट रेट रहेगी आदि जानकारी दिखाई देगी .
  6. वहां पर आपको एक स्टार्ट लोन जैसा एप्लीकेशन के बटन पर क्लिक करना होगा .
  7. अब नेक्स्ट पेज में पेटीएम लोन एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आएगा जहां आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी ,बैंक जानकारी ,आइडेंटिटी प्रूफ आदि दर्ज करनी होगी .
  8. उसके बाद पेटीएम की तरफ से फॉर्म को स्वीकार करने के बाद सबमिट कर देना होगा .
  9. अब आप जैसे ही पेटीएम के लिए आवेदन करते हैं आपका रिक्वेस्ट एक्सेप्ट होते ही लोन राशि आपके द्वारा दिए गए बैंक अकाउंट में जमा हो जाएगी .
  10. वहां पर आप पेटीएम लोन टैब में लोन विवरण और किस्त विवरण भी देख सकते हैं.
  11. How To Get Loan From Paytm Business
  12. पेटीएम कंपनी की तरफ से पर्सनल लोन के अलावा बिज़नस लोन भी मुहेया करवाया जाता है .तो आईए जानते हैं How To Get Loan From Paytm Business.
  13. How To Get Loan From Paytm के लिए आपक गूगल पे बिजनेस एप पर अकाउंट होना चाहिए. अगर पेटीएम बिज़नस अकाउंट नहीं है तो क्रिएट करना होगा .
  14. उसके बाद पेटीएम का बिजनेस ऐप ओपन करें .
  15. फिर आपको लोन सेक्शन में जाना है और ऑफर्स टेब पर एक बार क्लिक करें .
  16. वहाँ पर आपको जितनी राशि का लोन चाहिए उस पर उतनी राशि को सेलेक्ट करके “शुरू करें ” पर क्लिक करें .
  17. क्लिक करते ही आप पेटीएम बिज़नस लोन के लैंडिंग पार्टनर की ऑफिशल वेबसाइट पर redirect हो जाएंगे .
  18. वहां पर आपको अपने पेटीएम अकाउंट में लॉगिन करना होगा और अपनी पर्सनल जानकारी सबमिट करनी होगी.

साथ ही मे लोन अमाउंट को निश्चित करना होगा और वहाँ आपको बताना होगा कि आपका लोन का रीपेमेंट आपके द्वारा कितने समय में किया जाएगा तथा लोन अवधि के बारे में पूरी जानकारी देनी होगी .
इसके बाद आपको अपने फाइनल लोन के ऑफर को पूरा रिव्यू करना होगा और अपने लोन एग्रीमेंट को E-SIGN करना होगा .

इतनी सब प्रक्रिया होने के बाद आपको कुछ केवाईसी दस्तावेज को भी जमा करने होंगे जिससे आपका ऑथेंटिक पूरा वेरीफिकेशन होगा .

उसके बाद आपका EMI भुगतान के लिए आपको Setup eMandate या Setup NACH पर जाना होगा .

उसके बाद आपको अगले स्टेप में आपको अपनी लोन एप्लीकेशन को पूरी फुलफिल करके सबमिट करना होगा और अपने लोन आपके द्वारा दिए गई बैंक खाते में जमा हो जाएगा .

वहां पर आप अपने एप्प के MY LOAN SECTION में जाकर अपने लोन के स्टेटस को पूरा ट्रैक भी कर सकते हैं .

How To Get Loan From Paytm के बारे में गूगल पे के Voice President Ambarish Kenghe ने बताया कि पिछले 1 साल में 170 लाख करोड रुपए की वैल्यू यूपीआई के जरिए प्रोसेस की जा चुकी है और उन्होंने कहा कि अब तक पेटीएम की तरफ से जितना भी लोन पे किया गया है उसमें से करीब आधे ऐसे लोगों को दिया गया है जिसमे उनकी  मासिक आय ₹30000 से भी कम है .और इसमें से अधिकतर लोग टायर 2 सिटी या उससे भी नीचे की श्रेणी के लोग शहरों से है .

पेटीएम की अन्य सर्विसेस :-

पेटीएम इंडिया कंपनी ने भारत में छोटे कारोबारियों के लिए और भी कई सर्विस शुरू की है .पेटीएम इंडिया कंपनी ने कहा है कि AI की मदद से Paytm Merchant Center Next हालांकि मर्चेंट के पास यह पूरा अधिकार होगा कि उनके क्षेत्र में क्या शामिल किया जाए और क्या नहीं

DigiKavach –

डिग्गी कवच के जरिए पेटीएम इंडिया लोगों को फाइनेंशियल धोखाधड़ी और लूटपाट से सुरक्षा मुहैया करने का काम कर रहा है .पेटीएम ने करीब 12000 करोड रुपए के घोटाले को पेटीएम पर होने से रोकने का काम किया है और करीब 3500 संदिग्ध लोन मोबाइल ऐप को बंद कराने की दिशा में मुख्य कदम उठाया है.

FAQ :-

Q. पेटीएम से कितना लोन ले सकते हैं?

Ans. पेटीएम पर लोन के तहत आवेदक को ₹100000 तक की लोन राशि प्रदान की जाती है .

Q.  Paytm Loan के लिए जरूरी पात्रता मांडना क्या है?

Ans. Paytm Loan के लिए आवेदक गूगल पे का रेगुलर यूजर होना चाहिए और क्रेडिट हिस्ट्री 750 प्लस होनी चाहिए .साथ ही मिनिमम उम्र 21 वर्ष भी जरूरी है .

Q. Paytm Personal Loan अधिकतम समय सीमा कितनी है?

Ans. Paytm Personal Loan का पुनर भुगतान 3 साल या 36 महीना की ईएमआई में कर सकते हैं.

Leave a comment