RBI के नए नियम से क्रेडिट और एटीएम कार्ड उपयोगकर्ताओं को होगा बड़ा लाभ

RBI के नए नियम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

AR News Digital Desk, नई दिल्ली RBI New Rules: अगर आप ATM कार्ड या फिर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद खास हो सकती है। आपको बता दें ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में कार्ड टोकनाइजेशन लागू किया गया है। इसके फायदे और चलने को देखते हुए आरबीआई ने इस सुविधा को और तेज और सेफ बनाने का फैसला किया है। हाल ही में जारी एक बयान के मुताबिक आरबीआई ने कार्ड ऑन फाइल टोकनाइजेश क्रिएशन फैसिलिटी को सीधे बैंक के स्तर पर पहुंचाने का प्रस्ताव रखा है। जानिए ये नया कदम आपके लिए खरीदारी कैसे आसान बनेगी।(RBI के नए नियम )

टोकनाइजेशन के बारे में डिटेल से समझें

पहले यदि आप किसी ई-कॉमर्स साइट से सामान को खरीदने की सोचते थे तो आपको अपने कार्ड्स की सारी डिटेल भरनी होती थी जिसमें काफी समय तो लगता था और डिटेल की चोरी होने का खतरा होता था। आरबीआई ने इस अक्टूबर 2022 से ये तय किया है कि कोई भी ऑनलाइन मर्चेंट या फिर पेमेंट एग्रीगेटर या वॉलेट किसी भी ग्राहक की जानकारी को स्टोर नहीं कर सकता है। ऐसे में ट्रांजेक्शन को पूरा करने के लिए टोकन का आइडिया दिया गया है। इसमें आपके कार्ड की डिटेल को एक कोड नंबर यानि कि टोकन में बदल दिया जाता है और फिर आप इस टोकन का इस्तेमाल कर पूरी खरीदारी कर सकते हैं। मर्चेंट के पास ये कोड नंबर ही रहेगा और आपके कार्ड की सारी जानकारी सेफ रहेगी।

क्या हुआ बदलाव

अभी तक टोकन को मर्चेंट वेबसाइट्स के द्वारा तैयार किया जा सकता था। इससे प्रोसेस काफी सेफ हुआ है लेकिन इसमें भी एक समस्या थी कि क्यों कि ग्राहक एक से ज्यादा प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं और एक से ज्यादा कार्ड्स के साथ में पेमेंट करते हैं। जिससे पहली बार (RBI के नए नियम ) इस्तेाल करने पर हर एक प्लेटफॉर्म पर हर कार्ड का टोकन बनाना पड़ता है।

बहराल रिजर्व बैंक ने नया नियम बताया है कि बैंक स्तर पर टोकन जनरेट करने का प्रस्ताव दिया है। इसका अर्थ है कि लोग किसी एक कार्ड के लिए टोकन जनरेट कर सकते हैं। बैंक अपनी ओर से जांच और वेरिफिकेशन के बाद कार्ड के लिए टोकन जनरेट करेगा। ग्राहक ट्रांजेक्शन के लिए प्लेटफॉर्म पर इस टोकन का इस्तेमाल करेगा। ट्रांजेक्शन पूरा करने के लिए मर्चेंट इस टोकन से जुड़ी जानकारी बैंक को सेंड करेगा और बैंक टोकन के लिए दिए गए कार्ड की डिटेल्स का उपयोग करेगा।(RBI के नए नियम)

पैसा कमाने के लिए यहाँ क्लिक करे |