BOB की इस तगड़ी स्कीम ने मचा दी गदर, लोगों को मिल रहे है इतने सारे फायदे, जाने पूरी डिटेल 2023!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

AR News Digital desk, नई दिल्ली Bank Of Baroda scheme: BOB की इस तगड़ी स्कीम ने मचा दी गदर: देश की सरकारी बैंक में से एक बैंक ऑफ बड़ौदा लोगों को मालमाल करने के लिए समय-समय पर स्कीम्स पेश करता रहता है। ग्राहक बैंक के द्वारा सारी स्कीमों  का फायदा आसानी से उठा रहे हैं।

BOB की इस तगड़ी स्कीम ने मचा दी गदर

अगर आप इस जानकारी को डिटेल में पढ़ते हैं तो आप भी इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि बैंक की तरफ से जीरो बैलेंस वाले खाता यानि कि बीओबी ब्रो सेविंग अकाउंट की शुरुआत की  है।

ऐसी जानकारी दी जा रही है कि बैंक के द्वारा जीरो बैलेंस अकाउंट की शुरआत की गई है। लेकिन बैंक के द्वारा इसमें काफी सारी सुविधाएं दी जा रही है। जैसे कि फ्री प्लैटिनम डेबिट कार्ड, डोमेंस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, फ्री चेक बुक जिसके चलते इसको खास माना जा रहा है। चलिए इसकी बारे में डिटेल से जानते हैं।

क्या है इस खास खाते में?

BOB की इस तगड़ी स्कीम ने मचा दी गदर, आपको बता दें इस जीरो खाते में आपको बैंक से ऑटो स्वाइप, मुफ्त एनईएफटी, आरटीजीएस, आईएमपीएस, यूपीआई, फ्री चेक बुक, तथा डीडी, फ्री एसएमएस अलर्ट, फ्री डीमैट अकाउंट, ओवरड्राफ्ट और एजुकेशन लोन आदि जैसे भी मिलेगा। आपको 40 हजार और कार्ड जोमैटो के द्वारा काफी सारे तगड़े ऑफर भी मिलेंगे।

कौन ओपन करा सकता है खाता

आपको जानकारी के लिए बता दें जिन भारतीय छात्रों की आयु 16 साल से 25 साल के बीच में है, वह अपने माता-पिता के साथ में ज्वाइंट खाता भी खुलवा सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक के द्वारा चार्ज नहीं लगाया जाएगा। इसके साथ में पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार, वोटर आईडी कार्ड के द्वारा ये खाता ओपन किया जा सकता है। मोड की बात करें तो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड का उपयोग किया जा सकता है।

कितने रुपये जमा और निकाल सकते हैं?

50 हजार रुपये तक बिना पैन के और इससे ज्यादा रकम के लिए पैन की जरुरत होगी। BOB की इस तगड़ी स्कीम ने मचा दी गदर, आप एक दिन में 2 लाख रुपये तक पैसे जमा कर सकते हैं। इसके साथ में आप एटीएम से हर रोज 20 हजार रुपये निकाल सकते हैं आइए जानते हैं कि आप दूसरी बैंकों की तुलना में बैंक ऑफ बड़ौदा की एक शानदार स्कीम लेकर आया है।

RBI Big Update 1 & 10 Rupee Note : 1 से 10 रुपये के सिक्के को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिए क्या बोला RBI ने

स्टेज पर Sapna Chaudhary के एक डांस से मचाया भूचाल, फैंस कर रहे विडियो को बार-बार शेयर

Leave a comment