2 और 5 रुपये का सिक्का बंद या अफवाह, इसको लेकर RBI गर्वनर ने क्या बोला! जाने…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बहुत दिनो से आपने भी सुना है कि 2 व 5 रुपये का नया सिक्का बंद हो गया है या फिर ये नकली है? ये भी सुना होगा की बैंक वाले इसको लेने से मना कर दिया पर  RBI गर्वनरने इस पर कुछ खंडन किया है। सिर्फ 2 व 5 का ही नहीं, बल्क‍ि एक रुपया का जो नया सिक्का है उसे भी लोग लेने सें इनकार कर रहे है,इसकी अपवाह पर RBI गर्वनर ने क्या बोला  आइए खबर में जानते है(2 और 5 रुपये का सिक्का बंद या अफवाह)

2 और 5 रुपये का सिक्का बंद या अफवाह

AR News Digital Desk, new dehli:- बहुत  दिनों से कई लोग और दुकानदार 5 रुपये का नया सिक्का लेने से इनकार कर रहे हैं. सिर्फ 2 व 5 का ही नहीं, बल्क‍ि एक रुपया का जो नया सिक्का है, उसे भी लोग लेने से मना कर रहे हैं.कुछ दुकानदार वाले भी इसको लेने से मना के रहे है।लोग2 व 5 रुपये के इस नये सिक्के को नकली बताते(call the coin fake)  हुए लेने से मना कर दे रहे हैं. बहुत लोगों का तर्क है कि दूसरे लोग नहीं लेते. इसलिए हम भी नहीं लेंगे.(2 और 5 रुपये का सिक्का बंद या अफवाह)

रेलवे की खास सेवा: छठ और दीपावली पर कन्फर्म टिकट की चिंता से मुक्ति

सुपर एन्टीक सिक्के को बेचकर बनें करोड़पति: जानिए पूरा प्रोसेस और ट्रिक्स

5 रुपये का सिक्का बंद या चालू?

ऐसे में सवाल उठता है कि क्या 2 व 5 रुपये का नया सिक्का बंद हो गया है या फिर ये नकली है? इस सवाल का जवाब भारतीय रिजर्व बैंक (reserve Bank of India) इसी साल फरवरी2023 में दे चुका है.
आरबीआई की तरफ से  बैंकों को जारी किए गए सर्कुलर में साफ कहा गया है कि 1,2,5 और 10 रुपये के सिक्के पूरी तरह मान्य हैं।इस पर कोई रोक नही है।इन्हें कोई भी दुकानदार  अथवा बैंक स्वीकार करने से इनकार नहीं कर सकता. यदि आपको कोई लेने से मना करता है तो आप https://www.rbi.org.in/ पर जाकर इसकी शिकायत कर सकते है।
इसके साथ ही आरबीआई ने यह भी कहा कि मार्च, 2009 के बाद जारी किए गए जितने भी 1,2,5 और 10 सिक्के हैं, सब लीगल टेंडर हैं. इस दौरान आरबीआई(reserve Bank of India) ने लोगों की उलझन को दूर करने की कोश‍िश भी की.(2 और 5 रुपये का सिक्का बंद या अफवाह)

भारतीय रिजर्व बैंक

भारतीय रिजर्व बैंक(reserve Bank of India) ने कहा कि 1,2,5 और 10 सिक्के लंबे समय तक चलते हैं. इसलिए ऐसा संभव है कि पिछले साल ही तैयार हुए सिक्के के साथ 10 साल पुराना स‍िक्का भी चलन में हो सकता है.इस पर कोई रोक नही है।(2 और 5 रुपये का सिक्का बंद या अफवाह)

 भारतीय रिजर्व बैंक(reserve Bank of India) की वेबसाइट पर भी 5 रुपये के नये सिक्के दिखाए जा रहे हैं.वही भारतीय रिजर्व बैंक(reserve Bank of India)की तरफ से फिलहाल कहीं भी ये नहीं कहा गया है कि यह सिक्के लीगल टेंडर नहीं हैं.

इसलिए आप 1,2,5 और 10 रुपये के नये सिक्के निश्चिंत होकर ले सकते हैं. इसके लिए आप नजदीकी बैंक से भी जानकारी हासिल कर सकते हैं या फिर आप ऑनलाइन भारतीय रिजर्व बैंक की वेबसाइट  https://www.rbi.org.in/ पर जानकारी पता कर सकते है।