ड्रीम11 फैंटसी क्रिकेट
AR News Digital Desk, Dream 11 : आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो चुका है और इस दौरान हम चलते मैच में और अन्य कई जगहों पर dream11 का एड देखते हैं .आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप Dream 11 एप पर अच्छी टीम बनाकर के लाखों रुपए जीत सकते हैं.वैसे हम आपको कुछ टिप्स भी बताने वाले है जिससे DREAM 11 पर गेम जीतने में बहुत सहायता मिलेगी .
अगर आप भी क्रिकेट मैच देखने और खेलने के शौकीन है और आपको लगता है की आपके द्वारा किया गया प्रेडिक्शन कुछ हद तक सही होता है ,तो आप भी अपनी Dream11 टीम बनाकर लाखों रुपये कमा सकते हैं. यह एक हकीकत है, जिससे आप सच में ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं. आईए जानते हैं कि Dream 11 क्या है और Dream 11 पर विन्निंग टीम लगाने का बेस्ट तरीका .(ड्रीम11 फैंटसी क्रिकेट)
सबसे पहले आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि आईसीसी वर्ल्ड कप भारत समेत विश्व भर में बहुत ज्यादा लोकप्रिय है और इसमें दुनिया भर से खिलाड़ी आकर भाग लेते हैं और ऐसे में दुनिया भर के कई दिग्गज खिलाड़ी अपनी अपनी टीमों से मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं जिससे क्रिकेट का रोमांस काफी हद तक बढ़ जाता है तथा सबसे ज्यादा dream11 गेम का उपयोग भारत में होने वाली आईपीएल ( इंडियन प्रीमियर लीग) में होता है .
इंडियन प्रीमियर लीग भी भारत में बहुत ज्यादा फेमस है और इसमें भी अलग-अलग देशों से खिलाड़ी आकर भाग लेते हैं तथा अलग-अलग देश के खिलाड़ियों को मिलाकर एक टीम बनाई जाती है.
क्या है Dream 11 :-
dream11 एक ऐसा ऐप है जिस पर आप ऑनलाइन अपनी रणनीति के हिसाब से वास्तविक जीवन के मैचों में खेलने वाले असली खिलाड़ियों की काल्पनिक टीम बना सकते हैं और उसे Dream 11 एप पर लाइव चल रही गेम में सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर अंक दिए जाते हैं और हाईएस्ट स्कोर टीम बनाने वाले को विजेता के तौर पर करोड़ों का इनाम दिया जाता है
Dream11 कैसे करें शुरू:-
Dream 11 ऐप में किसी भी आने वाले मैच का चयन करें और क्रिएट टीम पर क्लिक करें इसके बाद आप अपनी समझ के अनुसार टीम का चुनाव करें, जिसमें आपको 11 खिलाड़ियों को चुनना होगा .
इसके बाद आपको अपनी मर्जी के अनुसार किसी भी एक कांटेक्ट में शामिल होना होगा. अगर समझ में आया तो अच्छी बात नहीं तो विस्तार से आगे बताया हुआ है –
*सबसे पहले Dream11 ज्वाइन करने के लिए रजिस्टर बटन पर क्लिक करें.
*जैसे ही आप रजिस्टर बटन पर क्लिक करते हैं, आपके सामने एक नया पेज खुलता है .
*अब रजिस्टर और प्ले स्क्रीन ओपन होती है.वहां आप अपना मोबाइल नंबर ,ईमेल एड्रेस डालकर पासवर्ड सेट करके रजिस्टर बटन पर क्लिक करें.
*अब जो मोबाइल नंबर अपने डाला था, उस पर एक OTP आता है. वो OTP आपको इंटर करना है |
*आगे आपको अपकमिंग मैच का option दिखाई देता है. किसी भी मैच को सेलेक्ट करें.
*इसके बाद आपको अपनी Dream11 टीम चुननी पड़ेगी . इसमें 1 wicket keeper, 3-5 Batsmen, 1-3 all-Rounders और 3-5 Bowlers सेलेक्ट कर सकते हैं. इसके लिए आपको 100 point दिये जाते हैं, कोई भी 11 players सेलेक्ट करने के लिए.
*अपनी Dream11 team चुने के बाद आपको एक कैप्टेन और वाईस कैप्टेन को सेलेक्ट करना होता है. जिसे आप कैप्टेन सेलेक्ट करते है उसके point double और voice कैप्टेन के 1.5 गुना बढ़ जाते हैं.
*इसके बाद आपके सामने कॉन्टेक्स्ट ज्वाइन करने की सूची आती है ,आप जितने रुपये वाला कॉन्टेक्स्ट ज्वाइन करना चाहते हैं, उसे join कर लें.
*अगर आप अभी कॉन्टेक्स्ट ज्वाइन नही करना चाहते या आपके Dream11 में पैसे नहीं हैं, तो सबसे नीचे प्रैक्टिस मैच ज्वाइन कर सकते हैं वो भी बिलकुल मुफ्त में .
*अब आपने जिस मैच को सेलेक्ट किया है, जैसे ही वह मैच start होता है तो आपके द्वारा चुने गए खिलाडी जेसा प्रदर्शन करते हैं, उसी के हिसाब से आपका रैंक घटता बढ़ता है. इसे भी आप Dream11 में साथ-साथ देख सकते हैं.क्या है
Dream 11 फेंटेसी क्रिकेट :-
Dream 11 में उपयोगकर्ता को क्रिकेट से जुड़ी अपनी जानकारी का सही उपयोग करके एक टीम बनाने होती है जिसमें आपको दोनों टीमों में से अच्छे खिलाड़ी को चुनना होता है, जो आपके हिसाब से खेले जाने वाले मैच में सबसे अच्छा प्रदर्शन करेगा अगर .आपके चुने गए खिलाड़ी उसे मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं करता है तो आप वह कांटेक्ट हार जाते हैं.
Dream11 कॉन्टेक्स्ट जीतने के कुछ टिप्स :-
Dream 11 पर पैसे लगाने के लिए वैसे तो मजबूत समझ की जरूरत होती है लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक के बारे में बताएंगे जो आपको लगाए गए कांटेक्ट को जीतने में मददगार साबित होगी.
चुनिंदा मैच खेले :-
Dream 11 पर मैच खेलने के दौरान हर एक मैच पर अपना दांव नहीं लगाना है, नहीं तो आपको नुकसान झेलना पड़ सकता है .कई बार नए-नए Dream 11 उपयोग करता शुरुआती तौर पर इसी गलती को दोहरा कर मैच हार जाते हैं .
टीम बनाने से पहले रिसर्च करें:-
फेंटेसी स्पोर्ट्स खेलने से पहले या Dream 11 पर अपनी टीम बनाकर पैसे लगाने से पहले आपको अच्छी तरीके से रिसर्च करनी चाहिए.
अपनी Team सेलेक्ट करने से पहले उस मैच से related हर खबर पर नजर रखें. कही आप ऐसे खिलाडी को न सेलेक्ट कर लें, जो उस मैच में न हों.
जिसके लिए आप उन खिलाड़ियों की हाल ही के समय के प्रदर्शन को ध्यान में रखें और उनका मैच रेगुलर देखा करें .आपको यह भी जानकारी होनी चाहिए कि जिस ग्राउंड में मैच होने वाला है, उसकी पिच कैसी है और अनुमानित स्कोर कितना जा सकता है .
जिस टीम के ऊपर आप दावा लगाना चाहते हैं उससे संबंधित जानकारी इकट्ठा करें यह सारी जानकारी आपको कांटेक्ट जीतने में और निर्णय लेने में सहायता कर सकती है.
मैच शुरू होने से पहले यह जरूर देख लें कि कौन खिलाड़ी टीम में है,अगर नही है, तो आप उसे बदल दें.
बनाये एक ऑलराउंडर टीम:-
आप दांव लगाने वाली टीम पर रिसर्च करने के बाद टीम बनाने का फैसला लेते हैं तो एक ऑलराउंडर टीम भी साथ में तैयार कर सकते हैं जो आपको बेटिंग और बोलिंग दोनों में अच्छे पॉइंट दिला सकती है.
एक मैच में कम पैसा लगायें:-
dream11 पर खेलने वाले हमेशा एक गलती जरूर करते हैं कि वह एक ही मैच में ज्यादा से ज्यादा पैसे लगा देते हैं जबकि इस तरह की गलती करने से बचना चाहिए और हमेशा सुरक्षित होकर समझ के खेलना चाहिए
एक बार आप मैच जीत जाते हैं तो जरूरी नहीं है कि दूसरे मैच में भी आप ही विजेता होंगे.
कप्तान और उप कप्तान का फैसला:-
dream11 पर टीम बनाने के दौरान कप्तान और उप कप्तान का चुनाव बड़ी ही समझदारी के साथ अच्छी तरह से रिसर्च करके करना चाहिए क्योंकि क्योंकि यही आपको Dream11 गेम का विजेता बनाते हैं .आपके द्वारा बनाई गई उस टीम में कैप्टन और वाइस कैप्टन सबसे ज्यादा अंक दिलाने में मदद करते हैं .कैप्टन आपकी टीम को 2 गुना तक अंक बढ़ाने में सहायता कर सकता है जबकि वॉइस कैप्टन की मदद से 1.5 गुना स्कोर बढ़ता है.
Captain और vice captain सेलेक्ट करने से पहले ये जरूर देख लें कि वह किस number पर बैटिंग या बॉलिंग करने आता है. कहीं उससे पहले ही खेल खत्म न हो जाए
अगर आप एक से ज्यादा मोबाइल इस्तेमाल करते हैं, तो दोनों मोबाइल में अलग-अलग टीम को सेलेक्ट कर लें.
अपनी Dream11 टीम सेलेक्ट करने से पहले Playing idea जैसी वेबसाइट से dream11 प्रेडिक्शन की जानकारी प्राप्त करें.