निवेश के कम रिस्क वाले बचत खाते 2023: करोड़ों का मौका एक फटाफट विकल्प

निवेश के कम रिस्क वाले बचत खाते

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

AR News Digital Desk, नई दिल्ली PPF Account: पीपीएफ सबसे पॉपुलर लॉन्ग टर्म सेविंग स्कीम है। इस समय इस स्कीम पर 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। ये स्कीम छोटे निवेशकों को लॉन्ग टर्म निवेश पर मोटा फंड बनाने में मदद करती है। इसका खाता किसी भी पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक में खोला जा सकता है। बहराल इस पर मिनिमम 500 रुपये का निवेश तय किया गया है। वहीं मैक्जिमम निवेश 1.5 लाख रुपये तय किया गया है। पीपीएफ खाते की मैच्योरिटी होने में 15 सालों का समय लगता है।(निवेश के कम रिस्क वाले बचत खाते)

बता दें कम निवेश पर करोड़ों जमा करने जरा कठिन होता है। लेकिन पीपीएफ स्कीम से ये काम जरा मुमकिन है। निवेशक अपने पीपीएफ खाते को 5 सालों के ब्लॉक को बढ़ा भी सकते हैं। पीपीएफ खाते में हर साल 1.50 लाख तक का निवेश कर रहा है। वहीं मासिक भुगतान को 8333.3 रुपये की किस्तों में बाटा जाता है। फिर 25 सालों के निवेश के बाद किसी भी पीपीएफ राशि 1,03,08,015 होगी।

होगी टैक्स फ्री कमाई

पीपीएफ खाता ट्रिपल ई कैटेगरी में आता है। जहां पर कोई शख्स 1.50 लाख पर इनकम टैक्स का क्लेम कर सकते हैं। पीपीएफ स्कीम इतनी पॉपुलर हैं जहां पर निवेश करना काफी सुरक्षित माना जाता है। देश की सरकार अपने निवेश की काफी गारंटी भी देती है। वहीं ब्याज दर हर तिमाही सरकार के द्वारा तय की जाती है। पीपीएफ काफी दूसरे निवेश ऑप्शन से सही हैं क्यों कि आपका निवेश इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80सी के तहत टैक्स फ्री होता है। और इसमें पीपीएफ से मिलने वाले रिटर्न में टैक्स नहीं लगता है।(निवेश के कम रिस्क वाले बचत खाते)

पीपीएफ खाता खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज

अगर आप पीपीएफ खाता खोलने के लिए जा रहे हैं तो आपके पास एक पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, पे-इन-स्लिप, नामांकन फार्म आदि बेहद जरुरी हैं।

जानिए कौन खोल सकता है खाता

कोई भी देश का नागरिक पीपीएफ खाता खुलवा सकता है। आप इसे अपने नाम पर या फिर किसी नाबालिक की तरफ से खोला जा सकता है। आप ऑनलाइन बैंकिंग के द्वारा पीपीएफ खाता खोल सकते हैं। इसका अर्थ है कि ब्रांच जाए बिना खाता खोला जा सकता है। खाता खोलन के लिए आपको कुछ स्टेप्स को पूरा करना होगा। इसके बाद ही आपका पीपीएफ खाता आसानी से खुल सकता है। इस खाते को खोलने के लिए आपके पास एसबीआई के साथ में SBCA  खाता होना बेहद जरुरी है। इसके साथ में खाते की केवाईसी भी जरुरी है।(निवेश के कम रिस्क वाले बचत खाते)

पैसा कमाने के लिए यहाँ क्लिक करे |