Farmer Update: सरकार ने फसल को लेकर लिया बड़ा फैसला, किसानो की हुई बलेबले

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Ar News Digital Desk: किसानों के लिए समय-समय पर सरकार की ओर से एक जरुरी कदम उठाए जा रहे हैं। इनके द्वारा सरकार की तरफ से किसानों का हित किया जाता है। इस बीच में सरकार की तरफ से एक जरुरी कदम उठाया जा रहा है। दरअसल फाइनेंशिल डिपार्टमेंट ने चाय और तंबाकू जैसी पांच नकदी फसलों से जुड़ें मसौदे पर काफी मसौदे पर काफी मंत्रालयों और सरकारी थिंक टैंक नीति आयोग से सुझाव मांगे हैं। एक सरकारी अधिकारी ने ये भी जानकारी दी है।

Farmer Update: सरकार ने फसल को लेकर लिया बड़ा फैसला, किसानो की हुई बलेबले ,वहीं उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने चाय, कॉफी, मसाले, रबर और तंबाकू की नकदी फसलों से संबंधित विधेयकों के लिए अलग-अलग सुझाव मांगे हैं इन विधेयकों का उद्देश्य नकदी फसलों से जुड़ें उद्योग को बढ़ावा देना है और व्यवसाय के लिए अनुकूल माहौल बनाना है। इससे कारोबार को बढ़ावा देने में सहायता मिलेगी। इसके साथ में किसानों को भी काफी लाभ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

सलाह लेने के बाद फाइनेंशियल डिपार्टमेंट को केंद्रीय मंत्रीमंडल के पास मंजूरी के लिए भेजेगा। इसके नाम मसाला विधेयक, रबर विधेयक, कॉफी विधेयक, चाय विधेयक और तंबाकू बोर्ड विधेयक है। इन विधेयक प सरकार की तरफ से सुझाव मांगे गए हैं। ये बहुत जल्द ही ये सुझाव सरकार को सौंपा जाएगा।

वहीं फाइनेंशियल विभाग ने 2022 में इन क्षेत्रों के दशकों पुराने कानूनों को निरस्त करने और उनके विकास को बढ़ावा देने और विजनेस के लिए अनुकूल वातावरण बनाने के लिए नया कानून लाने का प्रस्ताव रखा था। वहीं अधिकारी ने कहा, इससे पहले नीति आयोग ने इन पांच विधेयकों पर मंत्रालय के साथ कुछ मुद्दे उठाएं थे। अब सभी मुद्दों को समाधान हो गया है। वित्त मंत्रालय ने चिंता दूर करने के लिए हितधारकों को काउंसलिंग की थी।

Farmer Update: सरकार ने फसल को लेकर लिया बड़ा फैसला, किसानो की हुई बलेबले