ShahRukh Khan ने Netflix को दे दी बम से उड़ाने की धमकी! मचा हड़कंप, बोले – 2 मिनट में है सिर्फ आपके पास…

Netflix को दे दी बम से उड़ाने की धमकी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

AR News  Digital Desk, नई दिल्ली। बॉलीवुड के किंग खान कहलाने वाले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan 58th Birthday) आज अपना 2 नवंबर 2023 को 58वां बर्थडे मना रहे हैं। उनके मन्नत घर के बाहर खड़े सारे फैंस उनका बर्थडे सेलिब्रेट करने पहुंचे।(Netflix को दे दी बम से उड़ाने की धमकी)

जहां पटाखों के साथ खूब जश्न को भी देखने को मिला। और वायरल हो रही तस्वीरों में शाहरुख़ खान अपने ही अंदाज में आने वाले कुछ फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच नेटफ्लिक्स ने 2 नवंबर को शाहरुख खान के जन्मदिन के अवसर पर एक खास सरप्राइज दिया है।

बीती रात किंग खान (ShahRukh Khan) ने नेटफ्लिक्स को धमकी दे डाली है, जो किसी ने आज तक सोचा तक नहीं था। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि शाहरुख अपनी गर्ल्स गैंग के साथ नेटफ्लिक्स के सर्वर रूम में ही धावा बोल देते हैं।(Netflix को दे दी बम से उड़ाने की धमकी)

इस वीडियो में शाहरुख कहते नजर आ गए हैं- ‘हेलो नेटफ्लिक्सवा, गेस करो हम कहां है? तभी दूसरी तरफ से एक आवाज आती है शाहरुख, आप! फिर अपने को किंग खान कहते हैं – अगले 2 मिनट में ‘जवान’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज करो, वरना मैं तुम्हारे टुडुम का बना दूंगा बुडूम।

aHonda Elevate 2023 के मार्केट मे आने के बाद बड़ा कॉमपिटिसन, जानें इस सेगमेंट में कौन सी SUV है बड़िया!

फिर अचानक से दूसरी तरफ एक और आवाज आती है, लेकिन हम वीकेंड पर इसे रिलीज करने जा रहे हैं.’ और ये बात सुन कर शाहरुख़ खान को गुस्सा आ जाता है और फिर शाहरुख अपने ‘जवान’ वाले स्टाइल में नेटफ्लिक्स को बाय बाय कर देते हैं।

तभी एक आवाज आती है कि ‘नहीं नहीं प्लीज, मे हाथ जोड़ता हु आपसे’. तब एक्टर कहते हैं कि ‘हे, गलती तो मेरी है। इसके बाद फिर शाहरुख बम का टाइमर सेट करके जैसे ही उल्टी गिनती शुरू करते हैं, उधर से आवाज आती है कि अब जवान अभी रिलीज हो गई, चेक कर लो.’

इसके बाद शाहरुख़ की गर्ल्स गैंग एक्टर को बताती हैं कि नेटफ्लिक्स पर फिल्म ‘जवान’ रिलीज कर दी गई है। अंत में शाहरुख के बर्थडे का जश्न मनाते हुए दिखाया जाता है।

वीडियो में शाहरुख़ कहते हैं – अरे बोलो- बोले- हैप्पी बर्थडे। शाहरुख़ के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तबाही मचा दी है। उनके इस अंदाज को फैंस द्वारा काफी ही ज्यादा पसंद किया जाता है। एक्टर वीडियो के अंत में बोलते हैं – मेरे जन्मदिन पर आप सभी के लिए गिफ्ट जवान देखिये केवल नेटफ्लिक्स पर।

नेटफ्लिक्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा  – जन्मदिन जवान का है पर उपहार सबके लिए 😎हम जाने के लिए तैयार कार रहे हैं! जवान अब केवल नेटफ्लिक्स पर हिंदी, तमिल और तेलुगु में स्ट्रीम हो गयी है।(Netflix को दे दी बम से उड़ाने की धमकी)

Leave a comment